Jul 5, 2023

KGF के रॉकी भाई की नई SUV देख तबीयत खुश हो जाएगी, धांसू है कलेक्शन

Anshuman Sakalley

जोरदार है यश का कार कलेक्शन

एक्टर यश के कार कलेक्शन में कई कीमती गाड़ियां मौजूद हैं जिनमें अब रेंज रोवर की लग्जरी एसयूवी शामिल हुई है।

Credit: Twitter

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 350डी

यश के कार कलेक्शन में दूसरी लग्जरी एसयूवी मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 350डी है। ये कार दमदार इंजन से लैस है।

Credit: Twitter

फिल्मों में भी इस्तेमाल हुई कारें

केजीएफ में एक्टर यश ने कई गाड़ियों का इस्तेमाल किया है जो उस समय के हिसाब से दिखाई गई हैं।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू 520डी भी गैराज में शामिल

रॉकी भाई के गैराज में बीएमडब्लयू की 520डी लग्जरी सेडान ने भी अपनी जगह बनाई है।

Credit: Twitter

मर्सिडीज जीएलसी 250डी कूपे

यश के कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज की जीएलसी 250डी कूपे भी शामिल है जो खूबसूरत लग्जरी एसयूवी है।

Credit: Twitter

ऑडी क्यू7 गैराज का हिस्सा

साउथ के सुपरस्टार यश के लग्जरी कार कलेक्शन में ऑडी क्यू7 एसयूवी भी शामिल है जो खूबसूरत है।

Credit: Twitter

अब पार्ट 3 का हो रहा इंतजार

केजीएफ के पार्ट 1 और पार्ट 2 पर खूब पैसा कमाने वाले मेकर्स से अब जनता पार्ट 3 की उम्मीद कर रही है।

Credit: Twitter

मित्सुबिशी पजेरो भी उनकी पसंद

बड़े साइज की एसयूवी मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट भी यश के कार कलेक्शन का हिस्सा है जो तगड़े लुक वाली है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: 2023 Kia Seltos का लुक दीवाना बना देगा, फीचर्स के बारे में जान खरीद ही लेंगे