Jul 5, 2023
एक्टर यश के कार कलेक्शन में कई कीमती गाड़ियां मौजूद हैं जिनमें अब रेंज रोवर की लग्जरी एसयूवी शामिल हुई है।
Credit: Twitter
यश के कार कलेक्शन में दूसरी लग्जरी एसयूवी मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 350डी है। ये कार दमदार इंजन से लैस है।
Credit: Twitter
केजीएफ में एक्टर यश ने कई गाड़ियों का इस्तेमाल किया है जो उस समय के हिसाब से दिखाई गई हैं।
Credit: Twitter
रॉकी भाई के गैराज में बीएमडब्लयू की 520डी लग्जरी सेडान ने भी अपनी जगह बनाई है।
Credit: Twitter
यश के कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज की जीएलसी 250डी कूपे भी शामिल है जो खूबसूरत लग्जरी एसयूवी है।
Credit: Twitter
साउथ के सुपरस्टार यश के लग्जरी कार कलेक्शन में ऑडी क्यू7 एसयूवी भी शामिल है जो खूबसूरत है।
Credit: Twitter
केजीएफ के पार्ट 1 और पार्ट 2 पर खूब पैसा कमाने वाले मेकर्स से अब जनता पार्ट 3 की उम्मीद कर रही है।
Credit: Twitter
बड़े साइज की एसयूवी मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट भी यश के कार कलेक्शन का हिस्सा है जो तगड़े लुक वाली है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More