Nov 28, 2022

Mahindra Thar लेकर केरल से कतर पहुंची 5 बच्चों की मां

Anshuman Sakalley

लिओनल मेसी से मिलने का सपना

नाजी नोशी अपनी पसंदीदा टीम अर्जेटीना को सपोर्ट करने कतर पहुंची हैं और दुनियाभर के साथ उनके भी फेवरेट फुटबॉल प्लेयर लिओनल मेसी हैं जिनसे मिलना उनका सपना है.

Credit: Naaji-Noushi/Instagram

थार की छत पर बेडरूम

नोशी ने महिंद्रा थार की छत पर अपना बेडरूम तैयार किया है और वो इसी में सफर के दौरान तमाम राते गुजारती आई हैं. उन्होंने अपनी थार में जरूरत का लगभग हर सामान रखा हुआ है.

Credit: Naaji-Noushi/Instagram

पोर्टेबल सिलेंडर पर बनता है खाना

नोशी ने इस लंबे सफर में अपना खाना और चाय-कॉफी इस पोर्टेबल सिलेंडर पर बनाया है. ये काफी कारगर रहा और उन्हें खाने-पीने की कोई तकलीफ इस यात्रा में नहीं हुई है.

Credit: Naaji-Noushi/Instagram

शिप और ट्रक में भी चलीं

नोशी की थार समुद्री रास्ते और अन्य जगहों पर ट्रक और शिप से लाई गई है जहां इसे चला पाना संभव नहीं था. इसके अलावा सड़क के सभी रास्तों पर इन्होंने खुद गाड़ी चलाई है.

Credit: Naaji-Noushi/Instagram

जानदार है महिंद्रा थार

महिंद्रा थार भारत के साथ दुनियाभर में अपने शानदार लुक और बेहतरीन ऑफ रोडिंग क्षमता के लिए बेहद पसंद की जाती है. इस एसयूवी पर अब भी ग्राहकों को लंबी वेटिंग मिल रही है.

Credit: Naaji-Noushi/Instagram

मुबई से जहाज पर गई थार

मुंबई से ओमान तक नोशी की थार पानी के जहाज से पहुंचाई गई है. इसके बाद कतर तक का रास्ता उन्होंने अपनी थार से पूरा किया जो वाकई काफी चुनौती भरा काम है.

Credit: Naaji-Noushi/Instagram

खुद एक ब्लॉगर हैं नोशी

नाजी नोशी को घूमना-फिरना बहुत पसंद है और अपनी इसी लगन के चलते वो एक फेमस ब्लॉगर भी बन चुकी हैं. इस यात्रा को अपने इंस्टाग्राम हैंडर पर उन्होंने बखूबी पेश किया है.

Credit: Naaji-Noushi/Instagram

पांच बच्चों की मां हैं नोशी

नाजी नोशी के 5 बच्चे हैं और उनके पति को मिलाकर ये सातों लोग मेसी के जबरे फैन हैं. ये सभी अर्जेंटीना का सपोर्ट करने इस समय कतर में ही मौजूद हैं.

Credit: Naaji-Noushi/Instagram

Thanks For Reading!

Next: TATA की ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार खरीदने टूट पड़े ग्राहक