May 30, 2023
कटरीना और विकी दोनों के पास पहले से बेहतरीन लग्जरी कारों हैं जो अब एक ही गैराज में खड़ी होती हैं।
Credit: Instagram
कटरीना के पास लैंड रोवर रेंज रोवर वोग एसयूवी है जो दिखने में इनके जितनी ही सुंदर है।
Credit: Instagram
लुक के अलावा ये काफी दमदार इंजन वाली एसयूवी है जो किसी भी रास्ते पर भागने से नहीं हिचकिचाती।
Credit: Instagram
कटरीना के लग्जरी गैराज में ऑडी की क्यू7 एसयूवी ने भी अपनी जगह बनाई है जो काफी खूबसूरत कार है।
Credit: Instagram
मर्सिडीज की एमएल 350 इनके गैराज की सबसे पुरानी लग्जरी कारों में एक है और काफी दमदार भी है।
Credit: Instagram
विकी कौशल का कार कलेक्शन भी जोरदार है और इसमें एक से एक लग्जरी कारें शामिल हैं।
Credit: Instagram
विकी की सबसे फेवरेट कारों में रेंज रोवर एसयूवी शामिल है जो उन्होंने कुछ समय पहले ही खरीदी है।
Credit: Instagram
इनके लग्जरी कार गैराज में बीएमडब्ल्यू की लग्जरी एक्स5 एसयूवी ने भी अपनी जगह सुरक्षित की हुई है।
Credit: Instagram
मर्सिडीज-बेंज की जीएलसी भारतीय मार्केट में बहुत पसंद की जाती है और विकी के पास भी ये लग्जरी कार है।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!
Find out More