Jun 6, 2024

​कंगना से रवि किशन तक, चुनाव जीते एक्टर्स की नेताओं वाली कारें

Pawan Mishra

एक्टर्स से नेता तक

आज हम आपको भारत के दिग्गज एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो चुनाव जीतकर नेता बन गए हैं।

Credit: Times-Now-Digital

अरुण गोविल

रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल के पास मर्सडीज की E क्लास सेडान कार मौजूद है।

Credit: Times-Now-Digital

पवन कल्याण

एक्टर पवन कल्याण के पास लैंड क्रूजर से लेकर जीप रेंगलर रुबिकन जैसी धाकड़ SUVs मौजूद हैं।

Credit: Times-Now-Digital

शत्रुघन सिन्हा

शॉटगन सिन्हा के पास मर्सडीज बेंज से लेकर टोयोटा फॉर्च्यूनर और टोयोटा इनोवा जैसी कारें मौजूद हैं।

Credit: Times-Now-Digital

मनोज तिवारी

मनोज तिवारी के पास मर्सडीज बेंज, ऑडी से लेकर फॉर्च्यूनर जैसी धाकड़ और पावरफुल कारें मौजूद हैं।

Credit: Times-Now-Digital

रवि किशन

रवि किशन के पास मर्सडीज बेंज से लेकर टोयोटा इनोवा जैसी जबरदस्त कारें मौजूद हैं।

Credit: Times-Now-Digital

हेमा मालिनी

हेमा मालिनी के पास मर्सडीज बेंज एस क्लास और ऑडी Q5 जैसी कारें मौजूद हैं।

Credit: Times-Now-Digital

कंगना रनौत

कंगना रनौत के पास मर्सडीज बेंज GLS से लेकर BMW 7 सीरीज जैसी पावरफुल लग्जरी कारें मौजूद हैं।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: 'भाईजान' की जगह लेगा 'चंदू चैम्पियन', गैराज में भी कांटे की टक्कर