Jun 4, 2024

​‘क्वीन’ कंगना के पास हैं धाकड़ कारें, मंत्रियों वाला है गैराज

Pawan Mishra

‘क्वीन’ कंगना रनौत

कंगना रनौत को बॉलीवुड की क्वीन भी माना जाता है और उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें मौजूद हैं।

Credit: Times-Now-Digital

चुनाव लड़ रही हैं ‘क्वीन’

इस साल कंगना रनौत भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ रही हैं और उन्हें हिमाचल के ‘मंडी’ क्षेत्र से टिकट मिला है।

Credit: Times-Now-Digital

कलेक्शन में नेता लेकिन….

हालांकि कंगना रनौत के पास नेताओं वाली कारों का कलेक्शन मौजूद है, लेकिन क्या कंगना मंडी से चुनाव जीत पाएंगी?

Credit: Times-Now-Digital

मर्सडीज मायबाक GLS680

हाल ही में कंगना ने मर्सडीज की ये विशालकाय लग्जरी SUV खरीदी है, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​मर्सडीज मायबाक S680

कंगना के पास मर्सडीज की लग्जरी सेडान कार मायबाक S680 भी है जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

BMW 7 सीरीज

कंगना के गैराज में BMW की लग्जरी सेडान 7 सीरीज भी मौजूद है जिसकी कीमत 1.82 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​मर्सडीज बेंज GLE

‘क्वीन’ कंगना को मर्सडीज की कारों से खास लगाव है और उनके गैराज में मर्सडीज की 5 सीटर लग्जरी SUV GLE भी मौजूद है।

Credit: Times-Now-Digital

ऑडी Q3

कंगना रनौत के पास ऑडी की लग्जरी 5 सीटर Q3 भी मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 70 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: शनाया कपूर के पास हैं दमदार कारें, उनके जैसा ही खूबसूरत है कार कलेक्शन