Jun 4, 2024
कंगना रनौत को बॉलीवुड की क्वीन भी माना जाता है और उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें मौजूद हैं।
Credit: Times-Now-Digital
इस साल कंगना रनौत भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ रही हैं और उन्हें हिमाचल के ‘मंडी’ क्षेत्र से टिकट मिला है।
Credit: Times-Now-Digital
हालांकि कंगना रनौत के पास नेताओं वाली कारों का कलेक्शन मौजूद है, लेकिन क्या कंगना मंडी से चुनाव जीत पाएंगी?
Credit: Times-Now-Digital
हाल ही में कंगना ने मर्सडीज की ये विशालकाय लग्जरी SUV खरीदी है, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
कंगना के पास मर्सडीज की लग्जरी सेडान कार मायबाक S680 भी है जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
कंगना के गैराज में BMW की लग्जरी सेडान 7 सीरीज भी मौजूद है जिसकी कीमत 1.82 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
‘क्वीन’ कंगना को मर्सडीज की कारों से खास लगाव है और उनके गैराज में मर्सडीज की 5 सीटर लग्जरी SUV GLE भी मौजूद है।
Credit: Times-Now-Digital
कंगना रनौत के पास ऑडी की लग्जरी 5 सीटर Q3 भी मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 70 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More