Feb 27, 2024

कल्याण ज्वेलर्स के मालिक ने एक साथ खरीदी 3 रोल्स रॉयस, करोड़ों में कीमत

Anshuman Sakalley

खरीदी 3 रोल्स रॉयस

कल्याण ज्वेलर्स के मालिक पीएस कल्याणरमण ने एक साथ 3 रोल्स रॉयस एसयूवी खरीदी हैं जो बेहद लग्जरी हैं।

Credit: Times-Now-Digital

Anant Ambani New Car

कौन-कौन से मॉडल

पीएस कल्याणरमण ने संभवतः अपने और दोनों बेटों के लिए एक-एक कार खरीदी है। इनमें एक ब्लैक बैज शामिल है।

Credit: Times-Now-Digital

Ajinkya Rahane Mercedes

10 करोड़ की कार

रोल्स रॉयस कलिनन के स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है, वहीं ब्लैक बैज करीब 10 करोड़ का है।

Credit: Times-Now-Digital

आलीशान एसयूवी

इस ब्रांड की कारें दुनिया भर के धन्नासेठों को बहुत पसंद आती है। इसका नाम ही लग्जरी दुनिया का स्टेटस सिंबल है।

Credit: Times-Now-Digital

बेहद दमदार इंजन

इस भारी-भरकम एसयूवी में 6.5-लीटर का दमदार इंजन लगाया गया है। ये लग्जरी के साथ बेहद तेज रफ्तार भी है।

Credit: Times-Now-Digital

महल जैसा केबिन

रोल्स रॉयस कलिनन का केबिन बेहद आरामदायक है और ये पूरी तरह से महल जैसा फील आपको देता है।

Credit: Times-Now-Digital

बहुत खास है लोगो

रोल्स रॉयस कारों के बोनट पर लगा लोगो बहुत खास होता है, इसकी कीमत भी कई बार करोड़ों में हो सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

छूते ही गायब

इस लोगो को चुराना लगभग नामुमकिन होता है, इसे जब भी कोई छूता है तो ये तुरंत बोनट के अंदर चला जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: पलट कर देखेगी पूरी जनता, जब अपनी रॉयल एनफील्ड को बनवा लेंगे ऐसा