Mar 26, 2024

तंगी के चलते सुसाइड करने वाले थे कैलाश खेर, अब इन धांसू गाड़ियों के मालिक

Anshuman Sakalley

कैलाश खेर

14 साल की उम्र में कैलाश खेर ने संगीत के लिए अपना घर छोड़ दिया था। तंगी के चलते एक समय ये सुसाइड करने वाले थे, अब इनका कार कलेक्शन जोरदार है।

Credit: Instagram/Kailash-Kher

New Swift Hybrid

जावा पेराक बॉबर

कैलाश खेर ने हाल में क्लासिक लेजेंड्स की जावा पेराक बॉबर मोटरसाइकिल खरीदी है। इन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

Credit: Instagram/Kailash-Kher

Bajaj CNG Motorcycle

मक्खन मशीन

कैलाश खेर ने इस जोरदार मोटरसाइकिल को पहले चलाकर देखा, उसके बाद उन्होंने इसे मक्खन मशीन बताया जो असल में सच है।

Credit: Instagram/Kailash-Kher

कितनी है कीमत

जावा पेराक बॉबर मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 2.15 लाख रुपये है। कैलाश खेर को ऑनरोड कीमत 3.15 लाख के आस-पास मिली है।

Credit: Instagram/Kailash-Kher

तगड़ लुक, दमदार इंजन

महिंद्रा के मालिकाना हक वाली ये मोटरसाइकिल शानदार लुक और दमदार इंजल से लैस है। इसका परफॉर्मेंस ऑनरोड और ऑफरोड जोरदार है।

Credit: Instagram/Kailash-Kher

रेंज रोवर स्पोर्ट

कैलाश खेर के कार कलेक्शन में रेंज रोवर स्पोर्ट भी शामिल है जो इन्होंने कुछ समय पहले ही खरीदी है। जनवरी 2024 में इन्होंने ये कार खरीदी है।

Credit: Instagram/Kailash-Kher

शानदार लग्जरी

लैंड रोवर रेंज रोवर की ये शानदार लग्जरी एसयूवी दिखने में बेहद खूबसूरत और तगड़ी है। इसका केबिन सबसे आरामदायक गाड़ियों में शामिल है।

Credit: Instagram/Kailash-Kher

2.80 करोड़ कीमत

इस आलीशान एसयूवी की कीमत करीब 2.80 करोड़ रुपये है। इस कीमत के हिसाब से कंपनी ने कार के केबिन में खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए हैं।

Credit: Instagram/Kailash-Kher

Thanks For Reading!

Next: ट्रैक्टर बनाने से हुई थी लैंबोर्गिनी की शुरुआत, अब यॉट देख कहेंगे WOW