Mar 26, 2024
14 साल की उम्र में कैलाश खेर ने संगीत के लिए अपना घर छोड़ दिया था। तंगी के चलते एक समय ये सुसाइड करने वाले थे, अब इनका कार कलेक्शन जोरदार है।
Credit: Instagram/Kailash-Kher
कैलाश खेर ने हाल में क्लासिक लेजेंड्स की जावा पेराक बॉबर मोटरसाइकिल खरीदी है। इन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
Credit: Instagram/Kailash-Kher
कैलाश खेर ने इस जोरदार मोटरसाइकिल को पहले चलाकर देखा, उसके बाद उन्होंने इसे मक्खन मशीन बताया जो असल में सच है।
Credit: Instagram/Kailash-Kher
जावा पेराक बॉबर मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 2.15 लाख रुपये है। कैलाश खेर को ऑनरोड कीमत 3.15 लाख के आस-पास मिली है।
Credit: Instagram/Kailash-Kher
महिंद्रा के मालिकाना हक वाली ये मोटरसाइकिल शानदार लुक और दमदार इंजल से लैस है। इसका परफॉर्मेंस ऑनरोड और ऑफरोड जोरदार है।
Credit: Instagram/Kailash-Kher
कैलाश खेर के कार कलेक्शन में रेंज रोवर स्पोर्ट भी शामिल है जो इन्होंने कुछ समय पहले ही खरीदी है। जनवरी 2024 में इन्होंने ये कार खरीदी है।
Credit: Instagram/Kailash-Kher
लैंड रोवर रेंज रोवर की ये शानदार लग्जरी एसयूवी दिखने में बेहद खूबसूरत और तगड़ी है। इसका केबिन सबसे आरामदायक गाड़ियों में शामिल है।
Credit: Instagram/Kailash-Kher
इस आलीशान एसयूवी की कीमत करीब 2.80 करोड़ रुपये है। इस कीमत के हिसाब से कंपनी ने कार के केबिन में खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए हैं।
Credit: Instagram/Kailash-Kher
Thanks For Reading!
Find out More