Nov 26, 2023

जया किशोरी की सादगी से कतई मेल नहीं खाता कार कलेक्शन, दंग रह जाएंगे

Anshuman Sakalley

जया किशोरी की कारें

जया किशोरी के पास उनके जितनी ही सुंदर कारें हैं जिनमें से पहली टोयोटा फॉर्च्यनर एसयूवी है।

Credit: Twitter

Royal Enfield Himalayan 452

फुल पैसा वसूल

ये प्रीमियम एसयूवी ना सिर्फ दिखने में जोरदार है, बल्कि बहुत आरामदायक केबिन के साथ भी आती है।

Credit: Twitter

IND vs AUS T20 LIVE

लंबी यात्राओं के लिए

कथावाचन के लिए जया किशोरी को लंबी यात्राएं करनी होती हैं, इसके लिए टोयोटा फॉर्च्यूनर जोरदार एसयूवी है।

Credit: Twitter

दमदार इंजन से लैस

फॉर्च्यूनर के साथ दमदार इंजन दिया गया है जो चुटकियों में इसे 0-100 की स्पीड पर पहुंचा देता है।

Credit: Twitter

एमजी ग्लॉस्टर

मॉरिस गैराजेस यानी एमजी की ग्लॉस्टर प्रीमियम एसयूवी भी जया किशोरी के कार कलेक्शन में शामिल है।

Credit: Twitter

खूबसूरत स्टाइल

एमजी ग्लॉस्टर का लुक और स्टाइल बहुत जोरदार है और इसके केबिन में हाइटेक फीचर्स भी मिलते हैं।

Credit: Twitter

आरामदायक केबिन

इस प्रीमियम एसयूवी का केबिन बहुत आरामयदाक है और लंबी यात्रा के लिए ये भी एक जोरदार विकल्प है।

Credit: Twitter

दमदार इंजन

जया किशोरी के पास एमजी ग्लॉस्टर का दमदार इंजन वाला वेरिएंट है, ये काफी तेजी से रफ्तार पकड़ता है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: कौन है ये शख्स जो चलता है मर्सिडीज से, दिखता है सिर्फ स्टार्स के साथ