Feb 20, 2024

10 के सिक्कों से खरीदा एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर, काउंटिंग में डीलरशिप हलाकान

Anshuman Sakalley

10 के सिक्के

जयपुर के एक शख्स ने 10 रुपये के सिक्के देकर नया एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा है। इससे कंपनी के सीईओ प्रभावित हुए हैं।

Credit: X

Renault Kwid Electric

तरुण मेहता

एथर के सीईओ तरुण मेहता ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। हालांकि इस ग्राहक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Credit: X

Electric Royal Enfield

तगड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर

एथर 450एक्स एक जोरदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो दिखने में भी शानदार है। इसका परफॉर्मेंस भी किसी से कम नहीं।

Credit: X

सवा लाख बजट

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आपको करीब सवा लाख रुपये खर्च करने होंगे। इसपर सब्सिडी भी मिलती है।

Credit: X

दमदार बैटरी

एथर 450एक्स के साथ दमदार बैटरी पैक मिलता है जो सिंगल चार्ज में इस ईवी को लंबी दूरी तय करने में मदद करता है।

Credit: X

पेट्रोल का टंटा खत्म

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के बाद आपको एक टेंशन खत्म हो जाता है। बूंद भर ईंधन ये ई-स्कूटर नहीं पीता है।

Credit: X

फुल चार्ज में रेंज

एथर 450एक्स को एक बार फुल चार्ज करने पर 150 किमी तक चलाया जा सकता है। ये रोजाना के लिए परफेक्ट है।

Credit: X

कई रंगों में उपलब्ध

एथर एनर्जी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खूब सारे रंगों में उपलब्ध कराया है। इसमें चटक लाल और ग्रे काफी आकर्षक हैं।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: बीबी की वाइन्स वाले भुवन बाम का कार कलेक्शन, कहेंगे सही खेल गया लड़का