Aug 10, 2023

हसीन जैकलीन का कार कलेक्शन देख छूट जाएगा पसीना, सभी गाड़ियां तगड़ी

Anshuman Sakalley

जैकलीन ने खरीदी आई7 ईवी

जैकलीन फर्नाडीज ने हाल में अपने लिए नई बीएमडब्ल्यू आई7 इलेक्ट्रिक कार खरीदी है जो बहुत स्टाइलिश है।

Credit: Instagram/Twitter

2 करोड़ रुपये की है ईवी

बिना पेट्रोल के चलने वाली ये कार 2 करोड़ रुपये कीमत में खरीदी जा सकती है, अब ये जैकलीन के पास भी है।

Credit: Instagram/Twitter

Ola Electric Bike!

मर्सिडीज एस-क्लास एस500

मर्सिडीज की ये आलीशान लग्जरी कार जैकलीक की फेवरेट है और ये सबसे ज्यादा इसी कार में चलना पसंद करती हैं।

Credit: Instagram/Twitter

बेहद आरामदायक है केबिन

जैकलीन की मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास एस500 का केबिन बहुत आरामदायक है, लंबी दूरी का इसमें पता तक नहीं लगता।

Credit: Instagram/Twitter

रेंज रोवर वोग

लग्जरी एसयूवी की बात करें तो जैकलीन के शानदार कलेक्शन में रेंज रोवर वोग ने भी अपनी जगह सुनिश्चित की है।

Credit: Instagram/Twitter

स्टाइल और फीचर्स जोरदार

इस दमदार एसयूवी को स्टाइल और फीचर्स के मामले में जोरदार बनाया गया है। कार का केबिन बहुत आरामदायक है।

Credit: Instagram/Twitter

जीप कम्पास भी पसंद है

जैकलीन को सिर्फ लग्जरी कारें नहीं, जीप कम्पास जैसी प्रीमियम एसयूवी भी पसंद है और ये इनके कलेक्शन में है।

Credit: Instagram/Twitter

दमदार है जीप कम्पास

जीप इंडिया ने यहां कम्पास के साथ दमदार इंजन दिया है जो किसी भी रास्ते एसयूवी को रफ्तार देता है।

Credit: Instagram/Twitter

Thanks For Reading!

Next: राहुल गांधी की कारें देख आंखों पर नहीं होगा यकीन, लैंड क्रूजर पसंदीदा