Jan 15, 2024
बिग बॉस सीजन 17 के कंटेस्टेंट ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल को कारों का बहुत शौक है, इन दोनों का कलेक्शन जोरदार है।
Credit: X
छोटे पर्दे की इस एक्टर के कार कलेक्शन में ह्यून्दे क्रेटा शामिल है, ये ईशा की पहली कार थी जो अब भी उनकी फेवरेट है।
Credit: X
टेलीविजन स्टार और मॉडल समर्थ के पास टाटा हैरियर एसयूवी है, इस दमदार गाड़ी की कीमत करीब 26 लाख रुपये है।
Credit: X
ईशा के बॉयफ्रेंड समर्थ की एसयूवी का इंटीरियर और एक्टीरियर दमदार है। इसके साथ टाटा ने फीचर्स से लोडेड केबिन दिया है।
Credit: X
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और मॉडल ईशा के कार कलेक्शन में महिंद्रा एक्सयूवी700 भी आती है। भारत में ये काफी लोकप्रिय है।
Credit: X
उड़ारियां टीवी शो से अपनी पहचान बनाने वाली ईशा मालवीय के पास उनकी फेवरेट सेडान मर्सिडीज बेंज सी-क्लास है।
Credit: X
कई वेरिएंट में उपलब्ध मर्सिडीज सी-क्लास लग्जरी सेडान की कीमत भारतीय बाजार में करीब 62 लाख रुपये है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More