Dec 22, 2024

'गिरगिट' जैसे रंग बदलती है ईशा अंबानी की ये कार, कीमत 40000000 रु

Times Now Digital

​ईशा अंबानी​

ईशा अंबानी, एशिया के सबसे अमीर आदमी, मुकेश अंबानी की बेटी हैं और रिलायंस रिटेल प्लेटफॉर्म की डायरेक्टर हैं।

Credit: Times Now Digital

​एक से बढ़कर एक कारें​

वैसे तो ईशा अंबानी के पास एक से बढ़कर एक शानदार कारें हैं और उनका गैराज लग्जरी कारों से लोडेड है।

Credit: Times Now Digital

​बेहद खास कार​

लेकिन हाल ही में ईशा अंबानी एक बेहद खास कार में नजर आईं हैं। ये कार बेंटले की बेंटायगा SUV है जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।

Credit: Times Now Digital

​क्या है खासियत​

इस कार की खासियत इसपर लगा रैप है जो बेहद खास है और यह रंग बदल सकता है।

Credit: Times Now Digital

You may also like

न धोनी न कोहली, इस भारतीय क्रिकेटर के पा...
बेटा हो तो ऐसा! पापा को गिफ्ट की नई कार,...

​हरा, काला, बैंगनी या भूरा​

असल में इस कार का रंग सफेद है लेकिन इस कार पर लगे रैप की वजह से छांव में यह गहरे’ भूरे रंग और धूप में नीली, हरी और बैंगनी रंग की नजर आती है।

Credit: Times Now Digital

​V8 इंजन​

ईशा अंबानी की इस बेंटले बेंटायगा में V8 इंजन लगा है जो 542 हॉर्सपावर और 770nm टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times Now Digital

​क्या होता है पेंट रैप​

यह एक पारदर्शी शीट होती है जो कार के ऊपर लगाई जाती है और इसमें विभिन्न रंगों के कण मौजूद होते हैं।

Credit: Times Now Digital

​कैसे बदलता है रंग​

पेंट रैप में मौजूद विभिन्न रंग धूप पड़ने या फिर छांव में आने पर अलग-अलग तरह से चमकते हैं जिससे हमें रंग बदला हुआ नजर आता है।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: न धोनी न कोहली, इस भारतीय क्रिकेटर के पास है सबसे महंगी कार

ऐसी और स्टोरीज देखें