Jul 3, 2024
भारत में स्कूटर्स को काफी पसंद किया जा रहा है और इनकी मांग में भी काफी वृद्धि देखने को मिल रही है।
Credit: Times-Now-Digital
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे महंगा स्कूटर कौन सा है और इसकी कीमत कितनी है?
Credit: Times-Now-Digital
भारत का सबसे महंगा स्कूटर वेस्पा ड्रैगन है और इसकी कीमत 14.27 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
यह एक लिमिटेड एडिशन स्कूटर है और चंद्रमा के नए वर्ष का जश्न मानाने के लिए इसे लॉन्च किया गया है।
Credit: Times-Now-Digital
इस स्कूटर को इटली में बनाया गया है और इसे भारत में पूर्ण रूप से निर्मित इकाई के रूप में लाया गया है।
Credit: Times-Now-Digital
स्कूटर में 12 इंच के स्टाइलिश व्हील्स हैं और स्कूटर की बॉडी पूरी तरह से मेटल से तैयार है।
Credit: Times-Now-Digital
वेस्पा 946 की तरह ही इस स्कूटर में आपको 150cc का इंजन मिलता है और आगे की तरफ 220mm का डिस्क ब्रेक भी दिया गया है।
Credit: Times-Now-Digital
वेस्पा 946 ड्रैगन में आपको स्पोर्टी ड्रैगन डिजाईन देखने को मिलता है और यह काफी खूबसूरत लगता है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More