Jul 3, 2024

​ये है भारत का सबसे महंगा स्कूटर, सुपरबाइक वाली है कीमत

Pawan Mishra

भारत में स्कूटर

भारत में स्कूटर्स को काफी पसंद किया जा रहा है और इनकी मांग में भी काफी वृद्धि देखने को मिल रही है।

Credit: Times-Now-Digital

क्या आप जानते हैं?​

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे महंगा स्कूटर कौन सा है और इसकी कीमत कितनी है?

Credit: Times-Now-Digital

सबसे महंगा स्कूटर​

भारत का सबसे महंगा स्कूटर वेस्पा ड्रैगन है और इसकी कीमत 14.27 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

लिमिटेड एडिशन​

यह एक लिमिटेड एडिशन स्कूटर है और चंद्रमा के नए वर्ष का जश्न मानाने के लिए इसे लॉन्च किया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

कहां बनाया गया?

इस स्कूटर को इटली में बनाया गया है और इसे भारत में पूर्ण रूप से निर्मित इकाई के रूप में लाया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

मेटल बॉडी​

स्कूटर में 12 इंच के स्टाइलिश व्हील्स हैं और स्कूटर की बॉडी पूरी तरह से मेटल से तैयार है।

Credit: Times-Now-Digital

इंजन

वेस्पा 946 की तरह ही इस स्कूटर में आपको 150cc का इंजन मिलता है और आगे की तरफ 220mm का डिस्क ब्रेक भी दिया गया है।

Credit: Times-Now-Digital

डिजाईन​

वेस्पा 946 ड्रैगन में आपको स्पोर्टी ड्रैगन डिजाईन देखने को मिलता है और यह काफी खूबसूरत लगता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: इलेक्ट्रिक स्कूटी के साथ न करें ये गलतियां, वरना लग सकती है आग