Feb 12, 2024

भारतीय राजाओं के पास थीं ये लग्जरी कारें, ऐसे ही नहीं कहते थे सोने की चिड़िया!

Pawan Mishra

भारत और विंटेज कारें

भारत को दुनिया में कई कारणों से जाना जाता है लेकिन साथ ही हमारे देश को इसकी विंटेज कार कलेक्शन के लिए भी जाना जाता है

Credit: X

राजा महाराजा

ये कारें किसी और के पास नहीं बल्कि भारत के राजा महाराजाओं के पास हुआ करती थीं और ये उनके कल्केशन का हिस्सा हैं

Credit: X

​हिस्पानो सुइजा 1925

विजयनगर साम्राज्य में मौजूद मैसूर के महाराज के पास 6।5 लीटर के 6 सिलेंडर वाले V12 इंजन वाली यह कार हुआ करती थी

Credit: X

मर्सिडीज बेंज 1936 TYP 290

जोधपुर के युवराज धनंजय सिंह के पास टारपीडो के आकार वाली यह क्लासिक मर्सिडीज बेंज 1936 TYP 290 कार है

Credit: X

1937 बेंटले 4।25 लीटर MX सीरीज

जयपुर की राजमाता महारानी गायत्री देवी के पास 4।25 लीटर वाली MX सीरीज की बेंटले 1937 कार मौजूद है

Credit: X

1956 मर्सिडीज बेंज 300 SL

गोंडल के महाराज ज्योतेंद्र सिंह के पास साल 1956 की यह टू-सीटर मर्सिडीज बेंज 300 SL रोडस्टर कार है

Credit: X

1912 की रोल्स रॉयस सिल्वर घोस्ट

हैदराबाद के 6ठे निजाम के पास साल 1912 की एक रोल्स रॉयस कार मौजूद है और यह 326 मील का सफ़र तय कर चुकी है

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: बढ़ गया मिडिल क्लास के कार खरीदने का बजट, अब ये गाड़ियां बनीं फेवरेट