Jul 10, 2024

​इन कारों के मालिक हैं भारत के नए हेड कोच, देखें गंभीर का तूफानी कलेक्शन

Pawan Mishra

​गौतम गंभीर बने हेड कोच

गौतम गंभीर को हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया है और अब टीम का देखरेख उनके हाथों में होगा।

Credit: Times-Now-Digital

कितनी है नेटवर्थ​

गौतम गंभीर BJP के सांसद भी रह चुके हैं और उनकी नेटवर्थ लगभग 147 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​पॉर्श 911 GT

गौतम गंभीर के पास पॉर्श की खूबसूरत 911 GT स्पोर्ट्स कार है जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज GLS 350D​

मर्सिडीज की यह लग्जरी 5 सीटर SUV भी गंभीर के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

BMW X5​

गौतम गंभीर के गैराज में BMW X5 कार भी मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 1.11 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

ऑडी Q7​

ऑडी Q7 भी गंभीर के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 96 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

BMW 530d​

BMW की लग्जरी सेडान 530d भी गंभीर के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 70 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मारुती सुजुकी SX4

मारुती सुजुकी की लेजेंड्री सेडान SX4 भी गंभीर के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 9 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: इस धाकड़ SUV से चलते हैं रणवीर शौरी, Bigg Boss की शिवानी को होगी जलन