Jan 5, 2024

अंबानी से शाहरुख तक, भारत के ये सेलेब्स चलाते हैं रोल्स रॉयस कलिनन

Anshuman Sakalley

मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी के लग्जरी गैराज में एक नहीं पांच रोल्स रॉयस कलिनन मौजूद हैं, इनका इंटीरियर कस्टमाइज कराया गया है।

Credit: Twitter

New Creta Turbo Engine

नसीर खान

हैदराबाद के बिजनेसमैन नसीर खान भी रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज के मलिक हैं, इसकी कीमत करीब 10 करोड़ है।

Credit: Twitter

Ford Endeavour India Entry

अदर पूनावाला

देश के फेमस बिजनेसमैन अदर पूनावाला के पास कई लग्जरी कारें हैं जिसमें उनकी फेवरेट रोल्स रॉयस कलिनन शामिल है।

Credit: Twitter

शाहरूख खान

शाहरूख खान के पास सफेद रंग की रोल्स रॉयस कलिनन एसयूवी है। ज्यादातर किंग खान इसी लग्जरी कार का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: Twitter

अजय देवगन

महंगी और लग्जरी कारों के शौकीन बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के कलेक्शन में रोल्स रॉयस कलिनन एसयूवी शामिल है।

Credit: Twitter

साजिद नाडियाडवाला

बॉलीवुड की लोकप्रिय हस्तियों में एक साजिद नाडियाडवाला ने हाल में रोल्स रॉयस कलिनन खरीदी है, ये इनकी सबसे महंगी कार है।

Credit: Twitter

भूषण कुमार

टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार के पास कई सुपर लग्जरी कारें मौजूद हैं, इसमें रोल्स रॉयल कलिनन उनकी पसंदीदा कार है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: ठंड में कार का ऐसे रखें ध्यान, आधे सेल्फ में स्टार्ट हो जाएगी आपकी धन्नो