Jan 5, 2024
मुकेश अंबानी के लग्जरी गैराज में एक नहीं पांच रोल्स रॉयस कलिनन मौजूद हैं, इनका इंटीरियर कस्टमाइज कराया गया है।
Credit: Twitter
हैदराबाद के बिजनेसमैन नसीर खान भी रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज के मलिक हैं, इसकी कीमत करीब 10 करोड़ है।
Credit: Twitter
देश के फेमस बिजनेसमैन अदर पूनावाला के पास कई लग्जरी कारें हैं जिसमें उनकी फेवरेट रोल्स रॉयस कलिनन शामिल है।
Credit: Twitter
शाहरूख खान के पास सफेद रंग की रोल्स रॉयस कलिनन एसयूवी है। ज्यादातर किंग खान इसी लग्जरी कार का इस्तेमाल करते हैं।
Credit: Twitter
महंगी और लग्जरी कारों के शौकीन बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के कलेक्शन में रोल्स रॉयस कलिनन एसयूवी शामिल है।
Credit: Twitter
बॉलीवुड की लोकप्रिय हस्तियों में एक साजिद नाडियाडवाला ने हाल में रोल्स रॉयस कलिनन खरीदी है, ये इनकी सबसे महंगी कार है।
Credit: Twitter
टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार के पास कई सुपर लग्जरी कारें मौजूद हैं, इसमें रोल्स रॉयल कलिनन उनकी पसंदीदा कार है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More