Mar 24, 2024
कार सही से चल सके इसके लिए टायर बहुत ही जरूरी होते हैं। नए टायर खरीदते समय आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Credit: iStock
नया टायर लेने जाएं तो रबर का खास ध्यान रखें। कोशिश करें आप सिंथेटिक रबर वाला टायर खरीदें क्योंकि यह ज्यादा चलता है।
Credit: iStock
अगर कार को ऑफ रोड लेकर जाते हैं तो ऑल टैरेन टायर ही खरीदें। अगर सिर्फ सड़क और हाईवे पर चलते हैं तो सामान्य टायर भी ठीक है।
Credit: iStock
टायर बदलवाते वक्त रिम पर विशेष ध्यान दें। अगर रिम डैमेज हो गई हो तो मैकेनिक से बोलकर उसे सही जरूर करवा लें।
Credit: iStock
कार का टायर बदलवाते हुए इस बात पर ध्यान दें कि कार में मौजूद स्पेयर टायर भी ठीक स्थिति में हो।
Credit: iStock
गाड़ी संतुलित चले इसके लिए अलाइनमेंट बहुत जरूरी होता है। टायर बदलवाते हुए सस्पेंशन और अलाइनमेंट पर भी ध्यान दें।
Credit: iStock
अक्सर टायर की रबर रखे-रखे सख्त हो जाती है। इसीलिए टायर खरीदते हुए उसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट पर जरूर ध्यान दें।
Credit: iStock
टायरों का ब्रेक इन पीरियड भी होता है और इसके बाद ही वह सही से काम करते हैं। इस दौरान हार्ड ब्रेकिंग या कॉर्नरिंग न करें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More