Mar 24, 2024

​टायर बदलवाने जा रहे हों तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Pawan Mishra

कार के टायर

कार सही से चल सके इसके लिए टायर बहुत ही जरूरी होते हैं। नए टायर खरीदते समय आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Credit: iStock

टायर की रबर

नया टायर लेने जाएं तो रबर का खास ध्यान रखें। कोशिश करें आप सिंथेटिक रबर वाला टायर खरीदें क्योंकि यह ज्यादा चलता है।

Credit: iStock

किस तरह का टायर

अगर कार को ऑफ रोड लेकर जाते हैं तो ऑल टैरेन टायर ही खरीदें। अगर सिर्फ सड़क और हाईवे पर चलते हैं तो सामान्य टायर भी ठीक है।

Credit: iStock

रिम पर दें ध्यान

टायर बदलवाते वक्त रिम पर विशेष ध्यान दें। अगर रिम डैमेज हो गई हो तो मैकेनिक से बोलकर उसे सही जरूर करवा लें।

Credit: iStock

स्पेयर टायर

कार का टायर बदलवाते हुए इस बात पर ध्यान दें कि कार में मौजूद स्पेयर टायर भी ठीक स्थिति में हो।

Credit: iStock

सस्पेंशन और मिस अलाइनमेंट

गाड़ी संतुलित चले इसके लिए अलाइनमेंट बहुत जरूरी होता है। टायर बदलवाते हुए सस्पेंशन और अलाइनमेंट पर भी ध्यान दें।

Credit: iStock

खराब ना हो गया हो टायर

अक्सर टायर की रबर रखे-रखे सख्त हो जाती है। इसीलिए टायर खरीदते हुए उसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट पर जरूर ध्यान दें।

Credit: iStock

​ब्रेक इन पीरियड

टायरों का ब्रेक इन पीरियड भी होता है और इसके बाद ही वह सही से काम करते हैं। इस दौरान हार्ड ब्रेकिंग या कॉर्नरिंग न करें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: देश के इन शहरों में बिल्कुल सुरक्षित नहीं आपकी कार, दिमाग हिला देगी रिपोर्ट