Apr 7, 2024

​गर्मियों में जरूर लें रोड ट्रिप का मजा, कार को सेफ रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Pawan Mishra

​गर्मियों में रोड ट्रिप

गर्मियों में रोड ट्रिप आसान नहीं होती और अगर आप कुछ बातों का ध्यान न रखें तो कार को काफी नुकसान भी हो सकता है।

Credit: iStock

सर्विस करवा लें

किसी भी मौसम में रोड ट्रिप पर निकलने से पहले एक बार कार की सर्विस जरूर करवा लेनी चाहिए।

Credit: iStock

इंजन ऑयल और कूलेंट

सर्विसिंग के दौरान कार में इंजन ऑयल और कूलेंट का टॉप-अप जरूर करवा लें।

Credit: iStock

AC है जरूरी

गर्मियों में रोड ट्रिप के दौरान AC जरूरी हो जाता है। इसीलिए AC की गैस चेक करवा लें और फिल्टर भी साफ करवा लें।

Credit: iStock

ब्रेक करवा लें चेक

सर्दी और गर्मी का असर कार के ब्रेकिंग सिस्टम पर भी पड़ता है। इसीलिए रोड ट्रिप पर निकलने से पहले ब्रेक चेक करवा लें।

Credit: iStock

एलाइनमेंट का महत्त्व

तेज रफ्तार पर कार के बैलेंस के लिए एलाइनमेंट जरूरी होती है। रोड ट्रिप पर निकलने से पहले एलाइनमेंट जरूर चेक करवा लें।

Credit: iStock

​टायरों की चेकिंग

रोड ट्रिप पर जाने से पहले टायरों की ग्रिप चेक करवा लेनी चाहिये। अगर ग्रिप खराब हो गई हो तो टायर बदलवा लें।

Credit: iStock

नाइट्रोजन और प्रेशर

टायर में सामान्य हवा की जगह नाइट्रोजन डलवाएं और टायरों में प्रेशर 2 psi कम रखें ताकि दुर्घटना की संभावना कम हो जाए।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: WWE स्टार Cody Rhodes के पास हैं ऐसी कारें, खुली रह जाती हैं ‘द रॉक’ की आंखें