Feb 13, 2024

होंडा एलिवेट या ह्यून्दे क्रेटा, कौन सी आपके लिए सटीक दूर करें ये कंफ्यूजन

Anshuman Sakalley

एलिवेट बनाम क्रेटा

होंडा एलिवेट और क्रेटा दोनों ही टक्कर की एसयूवी हैं, इनका मार्केट में जोरदार मुकाबला भी जारी है। जानें बेहतर कौन सी।

Credit: X

Tiago And Nexon EV

लुक स्टाइल और डिजाइन

होंडा एलिवेट और ह्यून्दे क्रेटा दोनों ही दिखने में बहुत जोरदार हैं और इस मामले में ये टक्कर कांटे की बनती है।

Credit: X

New Generation Duster

होंडा एलिवेट का इंजन

होंडा ने एलिवेट एसयूवी में दमदार पेट्रोल इंजन दिया है जो 118 बीएचपी ताकत और 145 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

Credit: X

ह्यून्दे क्रेटा का इंजन

नई ह्यून्दे क्रेटा में लगा यही इंजन 113 बीएचपी और 143.8 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। दोनों को 6-स्पीड ट्रांसमिशल मिला है।

Credit: X

होंडा एलिवेट फीचर्स

होंडा एलिवेट के साथ एडीएएस, 10.25-इंच टचस्क्रीन, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और सनरूफ मिले हैं।

Credit: X

ह्यून्दे क्रेटा फीचर्स

ह्यून्दे क्रेटा में एडीएएस, पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीट्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रो और बोस साउंड मिला है।

Credit: X

दोनों की कीमत

ह्यून्दे ने क्रेटा फेसलिफ्ट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11 लाख रुपये रखी है। एलिवेट 11.58 लाख से शुरू होती है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: अश्नीर ग्रोवर की कारों के आगे शार्क्स हैं बकरी, आप भी देखकर रह जाएंगे दंग