Apr 20, 2023
नसीर ने भारत में बिकने वाली सबसे महंगी स्पोर्टस कार खरीदी है, नाम मैक्लेरेन 765एलटी स्पाइडर है और कीमत 12 करोड़ रुपये है।
Credit: Instagram/Naseer-Khan
नसीर का सबसे बड़ा शौक कार कलेक्शन ही है। शानदार सुपरकार के अलावा नसीर के गैराज में गजब की कारों ने अपनी जगह बनाई है।
Credit: Instagram/Naseer-Khan
कार कलेक्शन में लैंबॉर्गिनी सुपरकार शामिल है जो बटरफ्लाय विंग डोर्स के साथ आती है। पीछे जीएमसी की धाकड़ एसयूवी खड़ी है।
Credit: Instagram/Naseer-Khan
नसीर के पास लैंबॉर्गिनी की उरुस लाल रंग में है, इसके अलावा काले रंग में खड़ी मर्सिडीज जी-वैगन एसयूवी भी दिखने में खूबसूरत है।
Credit: Instagram/Naseer-Khan
इनके गैराज में स्पोर्ट्स कारों एसयूवी के अलावा रोल्स रॉयस भी शामिल है जो दुनियाभर में स्टेटस सिंबल के तौर पर देखी जाती है।
Credit: Instagram/Naseer-Khan
नसीर के पास डुकाटी की महंगी सुपरबाइक है. इसके पीछे फरारी की स्पोर्ट्स कार खड़ी है।
Credit: Instagram/Naseer-Khan
नसीर के पास भी रेड कलर में शानदार मस्टैंग है जिसकी आवाज पर लोग दिल हार जाते हैं।
Credit: Instagram/Naseer-Khan
नसीर के गैराज में ब्लैक रोल्स रॉयस के अलावा व्हाइट रोल्स रॉयस भी है। इसके इर्द-गिर्द लैंबॉर्गिनी उरुस और मर्सिडीज जी-वैगन एसयूवी खड़ी हैं।
Credit: Instagram/Naseer-Khan
कीमती कारों के बीच लैंबॉर्गिनी स्पोर्ट्स कार भी है। इसके डोर्स बटरफ्लाय विंग पैटर्न के हैं और तूफानी रफ्तार वाला इंजन तगड़ा है।
Credit: Instagram/Naseer-Khan
Thanks For Reading!
Find out More