Jul 18, 2024
सबा आजाद ने एक अंगूठी पहन इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की है, इसपर ऋतिक ने जवाब दिया है कि मैं इंतजार नहीं कर सकता। ये उनकी दूसरी शादी का इशारा है?
Credit: Times-Now-Digital
ऋतिक रोशन को एक्टिंग के अलावा कई अन्य चीजों में भी बहुत दिलचस्पी है, इनमें कार कलेक्शन भी शामिल है और ऋतिक का लग्जरी गैराज देखने लायक है।
Credit: Times-Now-Digital
ऋतिक रोशन के लग्जरी कार गैराज में मर्सिडीज मायबाक एस-क्लास भी शामिल है। ये बेहद खूबसूरत कार है जो आरामदायक केबिन के साथ आती है।
Credit: Times-Now-Digital
इनके कार कलेक्शन में रेंज रोवर ने पहले से अपनी जगह बनाई हुई है। ये दमदार ऑफरोड एसयूवी है जिसका केबिन आरामदायक और हाइटेक है।
Credit: Times-Now-Digital
ऋतिक के पास रोल्स रॉयस की घोस्ट सीरीज 2 लग्जरी कार है। ये कारें करोड़ों की होती हैं और किसी स्टेटस सिंबल के तौर पर आंकी जाती हैं।
Credit: Times-Now-Digital
ऋतिक रोशन ने हाल में नई लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एसयूवी खरीदी है। ऋतिक ने नई जनरेशन खरीदी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 3.16 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सिडीज की सबसे बड़ी गाड़ियों में एक वी-क्लास भी ऋतिक के कलेक्शन में शामिल है। ये किसी कैरेवेन का काम फिल्म सेट पर करती है।
Credit: Times-Now-Digital
बीएमडब्ल्यू ग्रुप की छोटी सी कार मिनी कूपर एस का कन्वर्टिबल मॉडल ऋतिक रोशन के कलेक्शन में शामिल है। ये काफी खूबसूरत कार है।
Credit: Times-Now-Digital
कुछ समय पहले ही ऋतिक रोशन ने अपने आलीशान कार कलेक्शन में एस्टन मार्टिन की रैपिडे शामिल की है। इसकी कीमत करीब 4.40 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
ऋतिक रोशन कुछ समय पहले ही जीप इंडिया के ब्रांड एंबेसडर बने हैं। इसके बाद ही उन्होंने इसी ब्रांड की रैंगलर एसयूवी खरीदी है जो तगड़ी दिखती है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More