Oct 3, 2023

कार में लग जाए आग तो कभी ना करें ये गलती, वर्ना बम की तरह फटेगी

Anshuman Sakalley

शांत रहें

किसी भी आपात स्थिति में खुद को शांत रखना है, शांत रह कर आप समझ-बूझ से आसानी से अपनी रक्षा कर सकते हैं।

Credit: Twitter

New RE Himalayan 450

इससे दूर रहें

खड़े वाहन में अगर आग लग जाए तो तत्काल प्रभाव से इग्निशन बंद कर कार से बाहर निकलें और दूर चले जाएं।

Credit: Twitter

New Honda Activa

बम से कम नहीं

कार चलता फिरता बम है, ईंधन के अलावा ऐसे उपकरण होते हैं जो किसी भी समय धमाका कर सकते हैं, ऐसे मे कार से कोई सामान न निकालें।

Credit: Twitter

ये तो बेहद जरूरी

आग बुझाने वाला सिलेंडर यानी फायर एस्टिंग्विशर कार में हमेशा होना चाहिए, यह आग की स्थिति में मदद करता है।

Credit: Twitter

ये तो बिल्कुल न करें

बोनट को गलती से भी न खोलें, ऐसा करने से हवा से साथ आग भभक सकती है और मामला बिगड़ सकता है।

Credit: Twitter

यातायात से बचें

हड़बड़ी में आग से बचकर चलती सड़क पर खड़े ना हों, यातायात में भी आपकी जान को खतरा हो सकता है।

Credit: Twitter

पहले खुद बचें

आपात स्थिति में पहले खुद का बचाव करें, उसके बाद कार के अन्य लोगों का बचाव खुद को शांत रखकर करें।

Credit: Twitter

इनसे संपर्क करें

आप आपने कार डीलर और बीमा कंपनी एजेंट से मिलें जिससे जल्द से जल्द हादसे की जांच शुरू की जा सके।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: हजामत बनाने वाले शख्स के पास हैं वो कारें जिनके लिए तरसते हैं धन्नासेठ