Oct 3, 2023
किसी भी आपात स्थिति में खुद को शांत रखना है, शांत रह कर आप समझ-बूझ से आसानी से अपनी रक्षा कर सकते हैं।
Credit: Twitter
खड़े वाहन में अगर आग लग जाए तो तत्काल प्रभाव से इग्निशन बंद कर कार से बाहर निकलें और दूर चले जाएं।
Credit: Twitter
कार चलता फिरता बम है, ईंधन के अलावा ऐसे उपकरण होते हैं जो किसी भी समय धमाका कर सकते हैं, ऐसे मे कार से कोई सामान न निकालें।
Credit: Twitter
आग बुझाने वाला सिलेंडर यानी फायर एस्टिंग्विशर कार में हमेशा होना चाहिए, यह आग की स्थिति में मदद करता है।
Credit: Twitter
बोनट को गलती से भी न खोलें, ऐसा करने से हवा से साथ आग भभक सकती है और मामला बिगड़ सकता है।
Credit: Twitter
हड़बड़ी में आग से बचकर चलती सड़क पर खड़े ना हों, यातायात में भी आपकी जान को खतरा हो सकता है।
Credit: Twitter
आपात स्थिति में पहले खुद का बचाव करें, उसके बाद कार के अन्य लोगों का बचाव खुद को शांत रखकर करें।
Credit: Twitter
आप आपने कार डीलर और बीमा कंपनी एजेंट से मिलें जिससे जल्द से जल्द हादसे की जांच शुरू की जा सके।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More