गर्मियों में ऐसे रखें अपनी बाइक–स्कूटर का ख़्याल, नहीं लगेगा लंबा चूना
Ashish Kushwaha
Apr 16, 2023
गर्मी के इस मौसम में अपनी देखभाल के साथ वाहन की भी देखभाल करना जरूरी है
Credit: istock
गर्मी के मौसम में बाइक/स्कूटर की सर्विसिंग जरूर करा लें।
Credit: istock
इससे छोटी-मोटी समस्या का आपको पहले ही पता चल जाएगा।
Credit: istock
सर्विसिंग हमेशा ऑथराइज्ड शॉप या सर्विससेंटर से कराना चाहिए।
Credit: istock
इंजन के स्टार्ट होने में दिक्कत होने पर स्पार्क प्लग को बदल देना चाहिए।
Credit: istock
गाड़ी में लगे एयर फिल्टर की सफाई बेहद जरूरी होती है।
Credit: istock
इसे नजर अंदाज करने से इसका असर इंजन की परफॉरमेंस पर पड़ता है।
Credit: istock
हफ्ते में एक बार अपनी बाइक या स्कूटर के दोनों टायर्स में एयर प्रेशर जरूर चेक करें
Credit: istock
टायर्स घिस गये हैं या फटने लगे हैं तो तुरंत उन्हें बदलवा लेना चाहिये
Credit: istock
बाइक हो या स्कूटर इनकी बैटरी को भी चैक करें।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: रॉकी भाई के साथ इनके कार कलेक्शन को भी करें सलाम, तगड़ा है गैराज
ऐसी और स्टोरीज देखें