Nov 7, 2023

VIP बनने के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार, घर बैठे मिलेगा फैंसी नंबर

Anshuman Sakalley

वीआईपी नंबर

नई गाड़ी के लिए VIP या फैंसी नंबर कई लोग लेना चाहते हैं। यहां हम बता रहे हैं इसे पाने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस।

Credit: Twitter

Mahindra Thar RWD Waiting

क्या होता है

स्पेशल नंबर को वीआईपी नंबर या फैंसी नंबर कहा जाता है। ये नंबर 1111, 7777, 9999, 0001 व 1234 जैसे होते हैं।

Credit: Twitter

New Generation Swift

ऑनलाइन और ऑफलाइन

वीआईपी नंबर लेने के लिए आपको अपने स्टेट के परिवाहन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई करना होगा।

Credit: Twitter

क्या है जरूरी

वीआईपी नंबर अप्लाई करने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी — गाड़ी की आरसी, ओनर का आधार, ओनर का पता, बैंक का चालान आदि।

Credit: Twitter

कितने में मिलेगा

वीआईपी नंबर की कीमत राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। दिल्ली की बात करें तो फैंसी नंबर 50,000 से 10 लाख तक जाता है।

Credit: Twitter

होती है नीलामी

वीआईपी या फैंसी नंबर लेने के लिए ऑक्शन में हिस्सा लेना होगा, सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को वीआईपी नंबर मिल जाता है।

Credit: Twitter

सरकार की कमाई

वीआईपी नंबर्स की नीलामी कर सरकार अच्छा—खासा रेवेन्यू हासिल करती है। ये भी सरकार की कमाई का जरिया है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: गुरखा 5 डोर से टाटा पंच ईवी तक, त्योहारी सीजन में लॉन्च हो रहीं ये नई कारें