Jul 7, 2024

​कितनी सेफ है बजाज की CNG बाइक, क्रैश टेस्ट से पता लगी ये बात

Pawan Mishra

बजाज की CNG बाइक

हाल ही में बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च की है जिसका नाम फ्रीडम 125 है।

Credit: Times-Now-Digital

​कीमत

इस बाइक की कीमत 95,000 से 1.10 लाख रुपए रखी गई है और बाइक 3 वेरिएंट्स में मार्केट में बेची जाएगी।

Credit: Times-Now-Digital

​जबरदस्त रेंज

बाइक में 2 किलो का CNG और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक है जिसकी बदौलत यह बाइक 330 km की रेंज देती है।

Credit: Times-Now-Digital

क्रैश टेस्ट​

बजाज ने अपनी इस बाइक का क्रैश टेस्ट भी किया है जिससे इसकी सेफ्टी को लेकर चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं।

Credit: Times-Now-Digital

CNG होती है ज्वलनशील​

CNG ज्वलनशील गैस है और CNG गाड़ियों में आग लगने के मामले सामने आने की वजह से बाइक की सेफ्टी के बारे में जानना जरूरी है।

Credit: Times-Now-Digital

​2 बार क्रैश टेस्ट

बजाज ने इस बाइक का दो बार क्रैश टेस्ट किया है और बाइक के CNG टैंक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

Credit: Times-Now-Digital

​ट्रक के साथ भी क्रैश टेस्ट

बाइक का क्रैश टेस्ट ट्रक के साथ भी किया गया है और इस दौरान भी बाइक के CNG टैंक को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।

Credit: Times-Now-Digital

​11 टेस्ट

बाइक के टायर, ब्रेक और स्पीड समेत कुल 11 टेस्ट किए गए हैं और सभी टेस्ट्स में बाइक पूरी तरह सेफ पाई गई है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: ये है पाकिस्तानी बुलेट, असली ‘बुलेट’ के सामने दबा लेती है दुम