Jun 24, 2024

​पाकिस्तान में कितने में मिलती है रोल्स रॉयस, खरीदने के लिए बेलने पड़ते हैं पापड़

Pawan Mishra

​रोल्स रॉयस

रोल्स रॉयस की कारों को उनकी जबरदस्त लग्जरी और कम्फर्ट के लिए दुनिया भर में जाना जाता है।

Credit: Times-Now-Digital

​भारत और रोल्स रॉयस

भारत में भी रोल्स रॉयस कारें काफी मशहूर हैं और यहां इनकी कीमत 7 से 12 करोड़ भारतीय रुपये के बीच है।

Credit: Times-Now-Digital

​पाकिस्तान में रोल्स रॉयस

दूसरी तरफ पाकिस्तान में रोल्स रॉयस की कारों के ग्राहक बहुत कम हैं और देश में कंपनी की एक भी डीलरशिप मौजूद नहीं है।

Credit: Times-Now-Digital

करवानी पड़ती हैं इम्पोर्ट​

इसलिए अगर पाकिस्तान में रोल्स रॉयस खरीदनी हो तो निजी तौर पर कार को इम्पोर्ट करवाना पड़ता है।

Credit: Times-Now-Digital

राजनेताओं की फेवरेट​

पाकिस्तान में रोल्स रॉयस कारों के अधिकतर कस्टमर राजनेता हैं और कुछ जाने-माने व्यापारियों के पास भी ये कार मौजूद है।

Credit: Times-Now-Digital

​क्या आप जानते हैं?

क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में रोल्स रॉयस की कारों की कीमत क्या है?

Credit: Times-Now-Digital

​पाकिस्तान में कीमत

पाकिस्तान में रोल्स रॉयस कारों की कीमत 20 से 30 करोड़ पाकिस्तानी रुपयों के बीच है।

Credit: Times-Now-Digital

कस्टमाईजेशन और कीमत

रोल्स रॉयस कारों को उनकी कस्टमाइजेशन के लिए भी जाना जाता है और इससे इन कारों की कीमत और बढ़ जाती है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: कार के AC से आ रही आवाज, ये हो सकती है वजह, ऐसे सुलझेगी समस्या