Sep 19, 2023

कार की डिक्की में समा जाएगा ये छोटू स्कूटर, फोल्ड होकर बनेगा सूटकेस

Anshuman Sakalley

क्यूट दिखता है मोटोकॉम्पैक्टो

होंडा ने नए इलेक्ट्रिक मिनी स्कूटर से पर्दा हटाया है जिसका नाम मोटोकॉम्पैक्टो है। दिखने में क्यूट है।

Credit: Honda

Royal Enfield Himalayan 450

सूटकेस बन जाता है

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत छोटे साइज का है और इसे फोल्ड करने पर एक सूटकेस जैसा बनाया जा सकता है।

Credit: Honda

Most Powerful Pulsar

कार के डिक्की में आ जाएगा

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इतना छोटा है कि फोल्ड होने के बाद इसे आसानी से कार की डिक्की में रखा जा सकता है।

Credit: Honda

24 किमी/घंटा टॉप स्पीड

इसके साथ 490 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है और इसकी टॉप स्पीड 24 किमी/घंटा रखी गई है।

Credit: Honda

3.5 घंटे में होगी चार्ज

इसके साथ जो बैटरी पैक दिया गया है उसे 1.5 एपियर प्लग से 3.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

Credit: Honda

कुल वजन 19 किग्रा

ये मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत हल्का है और इसका भार सिर्फ 19 किग्रा है। यानी इसका इस्तेमाल आसान है।

Credit: Honda

कीमत 995 डॉलर

होंडा मोटोकॉम्पैक्टो की कीमत 995 डॉलर है जो भारतीय करंसी में करीब 82,000 रुपये होती है।

Credit: Honda

Thanks For Reading!

Next: 5 सेकंड में 1,500 Km चलने के लिए तैयार होगी महिंद्रा की हाइड्रोजन कार