Feb 9, 2024

​दो पहियों पर लग्जरी का शानदार नमूना है ये बाइक, मिलता है एयरबैग!

Pawan Mishra

परफॉरमेंस और लग्जरी

जिस बाइक की हम बात कर रहे हैं वह सिर्फ लग्जरी ही नहीं है, बल्कि परफॉरमेंस के मामले में भी शानदार है.

Credit: X

​एयरबैग वाली बाइक

जैसे कारों में सुरक्षा के लिए एयरबैग प्रदान किया जाता है वैसे ही इस बाइक में भी आपको एयरबैग मिलता है.

Credit: X

​बाइक का नाम

जिस बाइक की हम बात कर रहे हैं उसका नाम होंडा गोल्डविंग है और यह बहुत कम ही देखने को मिलती है.

Credit: X

​इंजन

इस बाइक में आपको 1833cc का 4 सिलेंडर इंजन मिलता है जो 124 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है.

Credit: X

​सोफे जैसी सीट

इसके साथ ही इस बाइक को अपनी सोफे जैसी आरामदायक सीट के लिए भी जाना जाता है.

Credit: X

कीमत सुन उड़ेंगे होश

इस बाइक की कीमत भी लगभग किसी लग्जरी कार जितनी ही है और इस वक्त इसकी कीमत 40 लाख रुपए है.

Credit: X

लग्जरी लेकिन भारी

यह बाइक फीचर्स और लग्जरी के साथ-साथ वजन में भी काफी जबरदस्त है और इसका वजन 390 किलोग्राम है.

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: ये हैं पाकिस्तानियों की फेवरेट कारें, भारत में हो चुका इनका ‘Game Over’