Jul 22, 2024

ऑटो में से निकल आता है हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल दाम डबल काम

Anshuman Sakalley

प्लैटिनम ए डिजाइन अवॉर्ड

हीरो मोटोकॉर्प के मालिकाना हक वाले सर्ज स्टार्ट-अप ने एक जबरदस्त टू-इन-वन इलेक्ट्रिक वाहन पेश किया है। अब इसे प्लैटिनम ए डिजाइन अवॉर्ड मिला है।

Credit: Times-Now-Digital

New Maruti Suzuki SUV

सर्ज ईवी

इस इलेक्ट्रिक वाहन की खास बात ये है कि इसमें स्कूटर और कमर्शियल ऑटो दोनों सुविधा एक साथ मिलेंगी।

Credit: Times-Now-Digital

Tata Curvv Features Leaked

सालों की मेहनत

सालों की मेहनत के बाद हीरो ने इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को दुनिया के सामने उतारा है, ऑटो जगत में ये अनोखी पहल है।

Credit: Times-Now-Digital

तीन वेरिएंट

कंपनी ने इसे तीन अलग वेरिएंट में पेश किया है, इसका इस्तेमाल ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

बैटरी पैक

कंपनी ने इस ईवी के पिछले हिस्से में दो अलग-अलग बैटरी पैक दिए हैं, दानों की क्षमता एक दूसरे से काफी अलग है।

Credit: Times-Now-Digital

स्पीड लिमिट

इस इलेक्ट्रिक वाहन की टॉप स्पीड 50 किमी/घंटा है, वहीं सिर्फ स्कूटर चलाने पर स्पीड 60 किमी/घंटा हो जाती है।

Credit: Times-Now-Digital

मेटल बॉडी

कंपनी ने इस वाहन की बॉडी पूरी तरह से मेटल का इस्तेमाल कर बनाया है, ये ईवी रिमूवेबल बैटरी के साथ उपलब्ध है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: 233 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी कार, केवल 3 खरीदार उसमें 1 गुमनाम