Jul 26, 2023

ओ भाईसाब... ये है हीरो की नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, दिखने में बवाल

Anshuman Sakalley

कई नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स

हीरो-जीरो मिलकर भारतीय मार्केट में कई नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पेश करेंगी जिनमें बाइक्स सबसे पहले आएंगी।

Credit: Zero-Motorcycle

करीब 500 करोड़ का निवेश

हीरो मोटोकॉर्प ने केलिफोर्निया बेस्ड इस कंपनी पर लगभग 490 करोड़ रुपये का निवेश किया है जो रंग ला रहा है।

Credit: Zero-Motorcycle

भारत में होगा इनका उत्पादन

रिपोर्ट्स में सामने आया है कि हीरो और जीरो मिलकर नए इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन भारत में ही करने वाले हैं।

Credit: Zero-Motorcycle

जीरो बनाती है नई ई-बाइक्स

जीरो इलेक्ट्रिक फिलहाल मार्केट में कई इलेक्ट्रिक बाइक्स बेच रही है जिनमें डुअल-स्पोर्ट, नेकेड, एडवेंचर टूरर और स्पोर्ट्स शामिल हैं।

Credit: Zero-Motorcycle

इनमें से ज्यादातर भारत आएंगी

हीरो-जीरो पार्टनरशिप में हीरो मोटोकॉर्प इनमें से ज्यादातर इलेक्ट्रिक बाइक्स को भारत में लॉन्च कर सकती है।

Credit: Zero-Motorcycle

Royal Enfield Hunter 350

देश में सस्ती होंगी ई-बाइक्स

जीरो की मौजूदा बाइक्स हमारी करंसी में 10-20 लाख रुपये रेंज की हैं, भारत में इन्हें कम कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।

Credit: Zero-Motorcycle

सब्सिडी के बाद घटेगी कीमत

यहां लागू फेम-2 सब्सिडी मिलने के बाद नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की कीमत और भी कम होने वाली है।

Credit: Zero-Motorcycle

मुकाबले में फिर भी महंगी होगी

भारत में उत्पादन के बाद भी मुकाबले को देखते हुए ग्राहकों को निश्चित तौर पर ये बाइक्स महंगी लगने वाली हैं।

Credit: Zero-Motorcycle

Thanks For Reading!

Next: पड़ोसी की नापाक हरकत पर अब हवा में उड़कर जवाब देगी Indian Army