Dec 31, 2022
राघवेंद्र ने अपने दोस्त कृष्ण कुमार की मौत के बाद हेलमेट बांटने की मुहिम शुरू की थी। कृष्ण कुमार की मौत एक सड़क हादसे में तब हो गई थी, जब वो बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे।
Credit: helmet_man_
राघवेंद्र इस मुहिम को तो शुरू कर दिए, लेकिन बाद में फंड की कमी होने लगी। जिसके लिए उन्होंने अपना नोएडा वाला फ्लैट बेच दिया।
Credit: helmet_man_
राघवेंद्र किताब के बदले भी हेलमेट बांट चुके हैं। हेलमेट के बदले मिली किताबों को वो गरीब बच्चों में बांट देते थे, ताकि उनकी पढ़ाई जारी रह सके।
Credit: helmet_man_
अपने इस मिशन को आगे ले जाने के लिए राघवेंद्र अपनी पत्नी के गहनों को भी गिरवी रख चुके हैं। उन्होंने अपनी जमीन भी बेच दी।
Credit: helmet_man_
राघवेंद्र देश के 22 से अधिक राज्यों में 56 हज़ार से भी अधिक बाइक सवारों को हेलमेट बांट चुके हैं।
Credit: helmet_man_
राघवेंद्र बताते हैं कि इस मुहीम के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी। उनके पास जितनी जमा पूंजी थी वो भी इसपर उन्होंने खर्च कर दिया।
Credit: helmet_man_
राघवेंद्र हेलमेट बांटने के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी करते रहे हैं। वो कई राज्यों में ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक कर चुके हैं।
Credit: helmet_man_
राघवेंद्र के काम की तारीफ केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी कर चुके हैं। साथ ही कई प्रशासनिक अधिकारी भी उनके काम की तारीफ कर चुके हैं।
Credit: helmet_man_
बिहार के इस लाल के फैन बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद भी हैं। उन्होंने सार्वजनिक रूप से राघवेंद्र की मुहिम की सराहना की है।
Credit: helmet_man_
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स