Jul 19, 2024
हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा ने तलाक लेने का फैसला कर लिया है। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अलग होना बहुत मुश्किल काम था।
Credit: Times-Now-Hindi
हार्दिक के साथ-साथ नताशा का कार कलेक्शन भी शानदार है। इनके पास बीएमडब्ल्यू ग्रुप की छोटी कार मिनी कूपर क्लबमैन है।
Credit: Times-Now-Hindi
नताशा के आलीशान कार कलेक्शन में मर्सिडीज की धाकड़ एसयूवी जी वैगन शामिल है। लुक और स्टाइल के साथ आराम के मामले में ये शानदार है।
Credit: Times-Now-Hindi
नताशा स्टैनकोविक के पास तूफानी रफ्तार वाली लैंबॉर्गिनी हुराकन स्पोर्ट्स कार भी है। ये कार भारत में बहुत कम लोगों के गैराज का हिस्सा है।
Credit: Times-Now-Hindi
दुनिया भर में अपनी आरामदायक और सुपरफास्ट कारों के लिए पॉपलर पॉर्श की कायेन भी नताशा के गैराज में शामिल है। ये एक खूबसूरत कार है।
Credit: Times-Now-Hindi
हार्दिक के साथ-साथ नताशा के पास भी रेंज रोवर वोग एसयूवी है। दमदार इंजन वाली इस कार का केबिन बेहद आरामदायक और हाइटेक है।
Credit: Times-Now-Hindi
हार्दिक पंड्या की एक्स वाइफ हो चुकीं नताशा के लग्जरी कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज सेडान भी मौजूद है। ये बहुत आरामदायक कार है।
Credit: Times-Now-Hindi
नताशा के कार गैराज में अब तक रोल्स रॉयस की फैंटम जैसी कार भी मौजूद थी, लेकिन हार्दिक से तलाक के बाद इनके से कई कारों को वो मिस करेंगी।
Credit: Times-Now-Hindi
Thanks For Reading!
Find out More