Jul 19, 2024

हार्दिक की एक्स वाइफ नताशा का कार कलेक्शन भौकाल, इन्हें सबसे ज्यादा मिस करेंगी

Anshuman Sakalley

मुश्किल था तलाक लेना

हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा ने तलाक लेने का फैसला कर लिया है। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अलग होना बहुत मुश्किल काम था।

Credit: Times-Now-Hindi

New Generation Maruti Dzire

शानदार कार कलेक्शन

हार्दिक के साथ-साथ नताशा का कार कलेक्शन भी शानदार है। इनके पास बीएमडब्ल्यू ग्रुप की छोटी कार मिनी कूपर क्लबमैन है।

Credit: Times-Now-Hindi

All New Tata Curvv Unveiled

मर्सिडीज जी वैगन

नताशा के आलीशान कार कलेक्शन में मर्सिडीज की धाकड़ एसयूवी जी वैगन शामिल है। लुक और स्टाइल के साथ आराम के मामले में ये शानदार है।

Credit: Times-Now-Hindi

लैंबॉर्गिनी हुराकन

नताशा स्टैनकोविक के पास तूफानी रफ्तार वाली लैंबॉर्गिनी हुराकन स्पोर्ट्स कार भी है। ये कार भारत में बहुत कम लोगों के गैराज का हिस्सा है।

Credit: Times-Now-Hindi

पॉर्श कायेन

दुनिया भर में अपनी आरामदायक और सुपरफास्ट कारों के लिए पॉपलर पॉर्श की कायेन भी नताशा के गैराज में शामिल है। ये एक खूबसूरत कार है।

Credit: Times-Now-Hindi

रेंज रोवर वोग

हार्दिक के साथ-साथ नताशा के पास भी रेंज रोवर वोग एसयूवी है। दमदार इंजन वाली इस कार का केबिन बेहद आरामदायक और हाइटेक है।

Credit: Times-Now-Hindi

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज

हार्दिक पंड्या की एक्स वाइफ हो चुकीं नताशा के लग्जरी कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज सेडान भी मौजूद है। ये बहुत आरामदायक कार है।

Credit: Times-Now-Hindi

रोल्स रॉयस फैंटम

नताशा के कार गैराज में अब तक रोल्स रॉयस की फैंटम जैसी कार भी मौजूद थी, लेकिन हार्दिक से तलाक के बाद इनके से कई कारों को वो मिस करेंगी।

Credit: Times-Now-Hindi

Thanks For Reading!

Next: क्रिकेट में ही नहीं गाड़ियों में भी ऑलराउंडर हैं हार्दिक पंड्या, सन्न रह जाएंगे