Jan 19, 2024
चाइल्ड एक्टर के रूप में करियर शुरू करने वाली हंसिका मोटवानी को एक्टिंग के अलावा कारों से भी लगाव है।
Credit: X
हंसिका मोटवानी को उनके परिवार ने बीएमडब्लयू 6जीटी तोहफे में दी है, इसकी कीमत 75.70 लाख रुपये है।
Credit: X
साउथ सिनेमा के बड़े चेहरों में एक हंसिका के गैराज में रोल्स रॉयस फैंटम जैसी लग्जरी कार भी शमिल है।
Credit: X
हंसिका के कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज एस क्लास सेडान भी है, इसकी कीमत 2.17 करोड़ रुपये है।
Credit: X
इस अभिनेत्री के गैराज में जगुआर XE की खास जगह है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 48.50 लाख रुपये है।
Credit: X
ये हंसिका की पहली कारों में एक है, भारतीय बाजार में इस मर्सिडीज एसयूवी की कीमत 67.15 लाख रुपये है।
Credit: X
इस पॉपुलर हीरोइन के पास मर्सिडीज बेंज ई क्लास की लग्जरी सेडान भी है, इसका डिजाइन बेहद आकर्षक है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More