Apr 21, 2024

​कार का AC करेगा जबरदस्त कूलिंग, अपनाएं ये टिप्स

Pawan Mishra

कार वेंटिलेशन

कार का AC ऑन करने से पहले कार कि खिड़कियां खोल लें और ब्लोअर ऑन कर दें ताकि अंदर की हीट बाहर निकल सके।

Credit: iStock

ये न भूलें

कार की वेंटिलेशन सेटिंग बदल लें। कैबिन की गर्मी बाहर निकालने के लिए वेंटिलेशन को रिसर्कुलेशन पर स्विच कर दें।

Credit: iStock

वेंटिलेशन बटन

वेंटिलेशन सेटिंग बदलने से कार में मौजूद ठंडी हवा कैबिन में ही रहती है और AC बाहर की गर्म हवा नहीं खींचता है।

Credit: iStock

AC फिल्टर

अगर AC सही से कूलिंग न कर रहा हो तो AC फिल्टर को जरूर बदलवा लें।

Credit: iStock

AC की सर्विस

तय अंतराल पर कार के AC की सर्विस जरूर करवा लें इससे AC की अच्छी परफॉरमेंस बनी रहती है।

Credit: iStock

सन-कर्टेन

कार में कानूनी नियमों के अनुसार सन फिल्म और सन-कर्टेन भी लगवा सकते हैं। यह कार को ओवरहीट होने से बचाते हैं।

Credit: iStock

​हफ्ते में एक बार

हफ्ते में एक बार कार के AC वेंट्स को साफ जरूर कर लें इससे कार में ठंडी हवा का फ्लो सही से बना रहता है।

Credit: iStock

खिडकियां

AC चलाने के बाद खिडकियों को खुला न रखें इससे कैबिन में मौजूद ठंडी हवा बाहर निकल जाती है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: रफ्तार है शौक, 20 लाख में ये कारें देती हैं 200 kmph का शॉक