Apr 21, 2024
कार का AC ऑन करने से पहले कार कि खिड़कियां खोल लें और ब्लोअर ऑन कर दें ताकि अंदर की हीट बाहर निकल सके।
Credit: iStock
कार की वेंटिलेशन सेटिंग बदल लें। कैबिन की गर्मी बाहर निकालने के लिए वेंटिलेशन को रिसर्कुलेशन पर स्विच कर दें।
Credit: iStock
वेंटिलेशन सेटिंग बदलने से कार में मौजूद ठंडी हवा कैबिन में ही रहती है और AC बाहर की गर्म हवा नहीं खींचता है।
Credit: iStock
अगर AC सही से कूलिंग न कर रहा हो तो AC फिल्टर को जरूर बदलवा लें।
Credit: iStock
तय अंतराल पर कार के AC की सर्विस जरूर करवा लें इससे AC की अच्छी परफॉरमेंस बनी रहती है।
Credit: iStock
कार में कानूनी नियमों के अनुसार सन फिल्म और सन-कर्टेन भी लगवा सकते हैं। यह कार को ओवरहीट होने से बचाते हैं।
Credit: iStock
हफ्ते में एक बार कार के AC वेंट्स को साफ जरूर कर लें इससे कार में ठंडी हवा का फ्लो सही से बना रहता है।
Credit: iStock
AC चलाने के बाद खिडकियों को खुला न रखें इससे कैबिन में मौजूद ठंडी हवा बाहर निकल जाती है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More