अडानी के बेटे का भौकाल कार कलेक्शन देख होगी जलन, बेहिसाब दौलत के हैं वारिस

Kashid Hussain

Sep 24, 2023

​करण अडानी​

गौतम अडानी की नेटवर्थ 4.65 लाख करोड़ रु है। उनके बेटे करण अडानी Adani Ports & SEZ के सीईओ हैं

Credit: BCCL

​करण का लाइफस्टाइफ​

पिता की तरह करण का लाइफस्टाइफ भी काफी शानदार है। उनके पास एक से एक लग्जरी कारें भी हैं

Credit: BCCL

​Ferrari California​

करण के पास Ferrari California है, जिसकी कीमत 3.57 करोड़ रु है

Credit: iStock

खुलने जा रहे 15 IPO

​आरामदायक इंटीरियर​

बेहद आरामदायक इंटीरियर वाली इस कार में 6.5 इंच की टचस्क्रीन, यूएसबी पोर्ट, आईपॉड कनेक्टर और वॉयस कमांड जैसे फीचर्स हैं

Credit: iStock

​Rolls-Royce Ghost​

करण के गैरेज में Rolls-Royce Ghost भी है, जिसका प्राइस 3.32 करोड़ रु है

Credit: iStock

​टर्बो V12 इंजन​

इस कार में 6.7-लीटर ट्विन टर्बो V12 इंजन है, जिसे 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है

Credit: iStock

​BMW 7 Series ​

करण के कार कलेक्शन में BMW 7 Series भी शामिल है, जिसका रेट 83 लाख रु से ज्यादा है

Credit: iStock

​10.2 इंच की टचस्क्रीन​

इस कार में 10.2 इंच की टचस्क्रीन है जिसमें आईड्राइव7, 16-स्पीकर बोवर्स एंड विल्किंस साउंड सिस्टम और जेस्चर कंट्रोल मौजूद हैं

Credit: BCCL

​ Audi Q7 ​

करण के पास Audi Q7 भी है, जो एक लग्जरी एसयूवी है। इस कार में वॉयस कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल सिस्टम है

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एल्विश यादव ने इस शानदार कार पर फूंके 1.30 करोड़, देखें लग्जरी गैराज

ऐसी और स्टोरीज देखें