Jun 13, 2023

जिम के मालिक का कार कलेक्शन सिर भन्ना देगा, शाहरुख-सलमाल भी फेल

Anshuman Sakalley

हाल में खरीदी मैक्लेरेन

भारत में जहां गिने चुने लोगों के पास मैक्लेरेन की कार है, वहीं अमित ने हाल में मैक्लेरेन 720 एस खरीदी है।

Credit: Twitter

पॉर्श 718 बॉक्सटर

अमित के कार कलेक्शन में कई सारी स्पोर्ट्स कारें मौजूद हैं जिनमें से एक पॉर्श 718 बॉक्सटर भी है।

Credit: Twitter

मर्सिडीज एएमजी जी63

मर्सिडीज की दमदार एएमजी जी63 ने भी अमित सिंह के लग्जरी कार कलेक्शन में जगह बनाई है।

Credit: Twitter

मर्सिडीज एएमजी जी63 ब्राबस

एक और मर्सिडीज एएमजी जी63 इनके कलेक्शन का हिस्सा है जो ब्राबस किट के साथ खरीदी गई है।

Credit: Twitter

मर्सिडीज-मायबाक जीएलएस600

मर्सिडीज की भारत में सबसे महंगी कार मायबाक जीएलएस600 भी अमित के कार कलेक्शन का हिस्सा है।

Credit: Twitter

मर्सिडीज-मायबाक एस560

इसी सीरीज की एस560 भी फ्यूजन जिम के मालिक के कार कलेक्शन में शामिल हो चुकी है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू जेड4 एम40आई

दिखने में बेहद खूबसूरत इस कार ने भी इनके लग्जरी कार गैराज में अपनी जगह सुनिश्चित की है।

Credit: Twitter

फरारी 488 जीटीबी

दिखने में किलर ये स्पोर्ट्स कार रफ्तार में और भी जोरदार है जिसका नाम फरारी 488 जीटीबी है।

Credit: Twitter

लैंबॉर्गिनी हुराकन स्पाइडर

अमित के शानदार कार कलेक्शन में लैंबॉर्गिनी हुराकन स्पाइडर भी शामिल है जो एक जबरदस्त कार है।

Credit: Twitter

लैंबॉर्गिनी उरुस

फिल्म स्टार्स के बीच मशहूर ये कार भी अमित ने अपने गैराज में शामिल की है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: सलमान का बॉडीगार्ड शेरा भी है लग्जरी कारों का शौकीन, कलेक्शन देख फट जाएंगी आंखें