Jul 3, 2024

​मारुति 800 से रोल्स रॉयस तक, चीन के पास है इन कारों की कॉपी

Pawan Mishra

​मारुती 800

चीन की जंगन TT पूरी तरह मारुती 800 की कॉपी थी। हालांकि कंपनी ने यह कार सुजुकी से लाइसेंस लेकर तैयार की थी।

Credit: Times-Now-Digital

गीली मेरी 300 और मर्सिडीज C क्लास​

चीनी कार निर्माता कंपनी गीली ने मेरी 300 कार बनाई थी जो दिखने में हू-ब-हू मर्सिडीज C क्लास जैसी थी।

Credit: Times-Now-Digital

डियाबलो VT और लैंबॉर्गिनी डियाबलो​

चीनी कार निर्माता कंपनी ने लैंबॉर्गिनी की डियाबलो कार की सिर्फ नकल नहीं की बल्की उसका नाम भी ले लिया।

Credit: Times-Now-Digital

विक्ट्री S10 और कैडिलेक एस्केलाडे

चीन में कैडिलेक एस्केलाडे की कॉपी कार भी बनी थी जिसका नाम विक्ट्री S10 था और यह 116 हॉर्सपावर जनरेट करती थी।

Credit: Times-Now-Digital

सुजू ईगल कैरी और पॉर्श केमैन​

खूबसूरत पॉर्श केमैन की कॉपी भी चीन में बनाई गई थी और इसे सुजू ईगल कैरी नाम दिया गया था।

Credit: Times-Now-Digital

​शांगन लिंगुआन और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

टोयोटा की जबरदस्त इनोवा क्रिस्टा की कॉपी भी चीन में बनाई गई और इसका नाम शांगन लिंगुआन था।

Credit: Times-Now-Digital

​हांघाई ऑरोरा और सांगयॉन्ग रेक्स्टन

महिंद्रा ने सांगयॉन्ग रेक्सटन पेश की तो चीन ने इसे कॉपी कर इसे हांघाई ऑरोरा नाम दिया था।

Credit: Times-Now-Digital

गीली GE और रोल्स रॉयस फैंटम​

रोल्स रॉयस फैंटम की कॉपी चीन में बनाई गई और इसे गीली GE नाम दिया गया था।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: विराट और रोहित से बुमराह तक, ये हैं भारतीय चैंपियंस की सबसे महंगी कारें