Dec 15, 2023

8 लाख में खरीदें सेकेंड हैंड 4 व्हील ड्राइव SUV, सब की सब रहीं सुल्तान

Anshuman Sakalley

फोर्ड एंडेवर

फोर्ड ने भारत में भले ही व्यापार बंद कर दिया है, लेकिन एंडेवर के चाहने वाले आज भी इसमें शान से घूमते हैं।

Credit: Twitter

Bharat NCAP Crash Test

कितने में मिलेगी

4 व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ अच्छी हालत में सेकेंड हैंड फोर्ड एंडेवर करीब 5-7 लाख रुपये में मिल जाएगी।

Credit: Twitter

2024 Kia Sonet Unveiled

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा अच्छी ऑफरोड एसयूवी है, अच्छी कंडिशन में यूज्ड ग्रैंड विटारा 5 लाख रुपये तक मिल सकती है।

Credit: Twitter

मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट

ये धाकड़ एसयूवी भारत में पॉपुलर रही, अच्छी कंडिशन वाली पजेरो 8 लाख रुपये से भी कम कीमत में आ जाती है।

Credit: Twitter

महिंद्रा स्कॉर्पियो 4डब्ल्यूडी

स्कॉपियो 4डब्ल्यूडी को 2020 तक बेचा गया था, इसका आज भी क्रेज है। यूज्ड कार मार्केट में यह 5-7 लाख रुपये में मिल सकती है।

Credit: Twitter

टोयोटा फॉर्च्यूनर

टोयोटा फॉर्च्यूनर एक बेहतरीन ऑफरोड एसयूवी है जिसमें दमादार इंजन मिलता है, इसका 4 व्हील ड्राइव वेरिएंंट जोरदार है।

Credit: Twitter

कीमत

टोयोटा फॅार्च्यूनर पहली पीढ़ी को साल 2016 तक बेचा गया था, अच्छी हालत में 8 लाख रुपये तक इसे खरीदा जा सकता है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: पूरी तरह हाथों से बनती हैं लैंबॉर्गिनी कारें, वो भी दुनिया में सिर्फ इस जगह