Dec 15, 2023
फोर्ड ने भारत में भले ही व्यापार बंद कर दिया है, लेकिन एंडेवर के चाहने वाले आज भी इसमें शान से घूमते हैं।
Credit: Twitter
4 व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ अच्छी हालत में सेकेंड हैंड फोर्ड एंडेवर करीब 5-7 लाख रुपये में मिल जाएगी।
Credit: Twitter
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा अच्छी ऑफरोड एसयूवी है, अच्छी कंडिशन में यूज्ड ग्रैंड विटारा 5 लाख रुपये तक मिल सकती है।
Credit: Twitter
ये धाकड़ एसयूवी भारत में पॉपुलर रही, अच्छी कंडिशन वाली पजेरो 8 लाख रुपये से भी कम कीमत में आ जाती है।
Credit: Twitter
स्कॉपियो 4डब्ल्यूडी को 2020 तक बेचा गया था, इसका आज भी क्रेज है। यूज्ड कार मार्केट में यह 5-7 लाख रुपये में मिल सकती है।
Credit: Twitter
टोयोटा फॉर्च्यूनर एक बेहतरीन ऑफरोड एसयूवी है जिसमें दमादार इंजन मिलता है, इसका 4 व्हील ड्राइव वेरिएंंट जोरदार है।
Credit: Twitter
टोयोटा फॅार्च्यूनर पहली पीढ़ी को साल 2016 तक बेचा गया था, अच्छी हालत में 8 लाख रुपये तक इसे खरीदा जा सकता है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More