Mar 13, 2024

फॉलो करें 5 सिंपल टिप्स, रॉकेट की तरह बढ़ेगा आपकी कार का माइलेज

Times Now

स्मूद ड्राइविंग करें

बढ़े हुए आरपीएम के साथ आपका पेट्रोल के मीटर भी बढ़ता जाता है। कम आरपीएम पर स्मूद ड्राइविंग करने से आपको ज्यादा माइलेज मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

एसी का सही यूज

एयर कंडिशनर का सही उपयोग बहुत पेट्रोल बचाता है। हाइवे पर गाड़ी चलाते समय खिड़की के सभी कांच पूरी तरह बंद रखें। खोलना हो तो एसी बंद कर लें।

Credit: Times-Now-Digital

कार को मेंटेन रखें

माइलेट टिप-टॉप रखने के लिए आपको अपनी कार मेंटेन करना होगा। समय-समय पर सर्विस से कार सामान्य से ज्यादा माइलेज देती है।

Credit: Times-Now-Digital

इंजन पर जोर ना डालें

कार को तेती से रफ्तार पर लाने के लिए कई बार आप इंजन पर ज्यादा जोर डालते हैं। इससे कार के माइलेज में काफी कमी आती है और इंजन भी प्रभावित होता है।

Credit: Times-Now-Digital

टायर प्रेशर की जांच

कार के टायर्स में हवा कम हो या ज्यादा, इसका असर माइलेज पर पड़ता है। इसमें टायर प्रेशर बहुत अहम भूमिका निभाता है, इसे हमेशा मेंटेन रखें।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: 5 सेकंड में फुल चार्ज हो जाती है ये कार, फिर 1,500 KM तक नो टेंशन