Sep 22, 2023

पहली ग्रां प्री मोटोजीपी भारत, बीआईसी पर रोंगटे खड़े कर देने वाला नजारा

Anshuman Sakalley

पहली ग्रां प्री भारत

मोटोजीपी बाइक रेस का आयोजन पहली बार भारत में किया जा रहा है जिसे ग्रां प्री भारत नाम दिया गया है।

Credit: MotoGP

Most Powerful Pulsar

बीआईसी पर आयोजन

ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में ये बाइक रेस आयोजित की जा रही है जहां इसके लिए ट्रैक बने हैं।

Credit: MotoGP

New RE Himalayan 450

तूफानी रफ्तार दिखेगी

ग्रां प्री दुनिया भर में रफ्तार के रोमांच को लेकर फेमस है और इस रेस में तूफानी स्पीड देखने को मिलेगी।

Credit: MotoGP

खास ट्रैक पर रेसिंग

ग्रां प्री के लिए खास ट्रैक तैयार किया जाता है और इसी पर 200 किमी/घंटा रफ्तार पर गाड़ियां भागती हैं।

Credit: MotoGP

बहुत दमदार बाइक्स

ग्रां प्री में चलने वाली बाइक्स बहुत दमदार होती हैं और इन्हें खास टायर्स के साथ ट्रैप पर भगाया जाता है।

Credit: MotoGP

3 दिन का आयोजन

ये बाइक रेस यानी ग्रां प्री 3 दिन तक चलेगी जिसमें पहले क्वालिफायर और बाइक में फाइनल रेस होगी।

Credit: MotoGP

भारत का नाम रोशन

इस रेस का भारत में आयोजित होना बहुत बड़ी बात है और इससे दुनिया भर में एक और बात के लिए देश की तारीफ होगी।

Credit: MotoGP

Thanks For Reading!

Next: SRK-सल्लू के पास भी नहीं ऐसी स्टाइलिश कारें, जामवाल का कलेक्शन देख कहेंगे वाह