Sep 22, 2023
मोटोजीपी बाइक रेस का आयोजन पहली बार भारत में किया जा रहा है जिसे ग्रां प्री भारत नाम दिया गया है।
Credit: MotoGP
ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में ये बाइक रेस आयोजित की जा रही है जहां इसके लिए ट्रैक बने हैं।
Credit: MotoGP
ग्रां प्री दुनिया भर में रफ्तार के रोमांच को लेकर फेमस है और इस रेस में तूफानी स्पीड देखने को मिलेगी।
Credit: MotoGP
ग्रां प्री के लिए खास ट्रैक तैयार किया जाता है और इसी पर 200 किमी/घंटा रफ्तार पर गाड़ियां भागती हैं।
Credit: MotoGP
ग्रां प्री में चलने वाली बाइक्स बहुत दमदार होती हैं और इन्हें खास टायर्स के साथ ट्रैप पर भगाया जाता है।
Credit: MotoGP
ये बाइक रेस यानी ग्रां प्री 3 दिन तक चलेगी जिसमें पहले क्वालिफायर और बाइक में फाइनल रेस होगी।
Credit: MotoGP
इस रेस का भारत में आयोजित होना बहुत बड़ी बात है और इससे दुनिया भर में एक और बात के लिए देश की तारीफ होगी।
Credit: MotoGP
Thanks For Reading!
Find out More