Jan 17, 2024
रोजाना दुनिया भर में हजारों सड़क हादसे होते हैं, यहां हम दुनिया के पहले कार एक्सिडेंट के बारे में बता रहे हैं।
Credit: X
लापरवाही से गाड़ी चलाना और तेज रफ्तार आज के समय वाहन दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है। पहले कुछ अलग सीन था।
Credit: X
दुनिया का पहला एक्सीडेंट सन 1834 में हुआ था, लेकिन इस रोड एक्सीडेंट की वजह रफ्तार नहीं थी, इसके पीछे कई वजह हैं।
Credit: X
जॉन स्कॉट रसेल नाम का शख्स अपने तीन दोस्तों के साथ एक स्टीम कार में घूम रहे थे, उसी दौरान ये हादसा हुआ।
Credit: X
कार चलाते समय अचानक तेज विस्फोट हुआ जिससे कार के परखच्चे उड़ गए, यहीं से दुनिया में कार दुर्घटनाएं शुरू हुईं।
Credit: X
इस हादसे में जॉन और उनके तीन दोस्तों की मौत हो गई, जांच के बाद इस कार एक्सीडेंट की असली वजह सामने आई।
Credit: X
तकनीकी खराबी के चलते इस कार के स्टीम टैंक में विस्फोट हुआ था, इसीलिए इसे रोड एक्सीडेंट कहना कुछ मुश्किल है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More