Jan 29, 2024
1770 में इस पहली कार को तैयार किया गया था जो ईंधन से नहीं, बल्कि स्टीम यानी भाप की ताकत से चलती थी।
Credit: X
इस कार के अगले हिस्से में टैंक लगाया गया था, इस टंकी में लकड़ी या कोयला जलाकर पानी से भाप बनाई जाती थी।
Credit: X
इस टंकी के पीछे कार का अगला पहिया और उसपर फिट मैकेनिज्म था। भाप से इस कार का अगला पहिया घूमता था।
Credit: X
फ्रांस के मिलिट्री इंजीनियर निकोलस जोसफ कगनॉट ने इस कार को बनाया था, पहली कार का एक्सिडेंट भी पहला था।
Credit: X
इस कार की उम्र अब 250 साल से भी ज्यादा हो गई है, ये एक नायाब कार है जिसे अब तक संभाल के रखा गया है।
Credit: X
कई बार इस कार को रफ्तार पर लाने के लिए शुरुआत धक्का लगाने से होती थी। ये कार काफी धीरे चलती थी।
Credit: X
फ्रंट में लगी टंकी से निकलने वाली भाप कार के अगले पहिये को घुमाती थी, इसी कॉन्सेप्ट पर स्टीम इंजन बना।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More