Jan 29, 2024

दुनिया की पहली कार नहीं पीती थी तेल, 250 साल बाद भी मक्खन है इंजन

Anshuman Sakalley

नहीं लगता था ईंधन

1770 में इस पहली कार को तैयार किया गया था जो ईंधन से नहीं, बल्कि स्टीम यानी भाप की ताकत से चलती थी।

Credit: X

New Tata Curvv SUV

अगले हिस्से में टैंक

इस कार के अगले हिस्से में टैंक लगाया गया था, इस टंकी में लकड़ी या कोयला जलाकर पानी से भाप बनाई जाती थी।

Credit: X

New Hero Mavrick 440

जोरदार था मैकेनिज्म

इस टंकी के पीछे कार का अगला पहिया और उसपर फिट मैकेनिज्म था। भाप से इस कार का अगला पहिया घूमता था।

Credit: X

किसने बनाई थी कार

फ्रांस के मिलिट्री इंजीनियर निकोलस जोसफ कगनॉट ने इस कार को बनाया था, पहली कार का एक्सिडेंट भी पहला था।

Credit: X

254 साल की हुई कार

इस कार की उम्र अब 250 साल से भी ज्यादा हो गई है, ये एक नायाब कार है जिसे अब तक संभाल के रखा गया है।

Credit: X

धक्का लगाना पड़ता था

कई बार इस कार को रफ्तार पर लाने के लिए शुरुआत धक्का लगाने से होती थी। ये कार काफी धीरे चलती थी।

Credit: X

भाप थी कार की ताकत

फ्रंट में लगी टंकी से निकलने वाली भाप कार के अगले पहिये को घुमाती थी, इसी कॉन्सेप्ट पर स्टीम इंजन बना।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: इधर रोस्ट करते रह गए सल्लू, उधर अनुराग ने खरीद ली 5 करोड़ की कार