May 15, 2024

60 के दशक में इन कारों का था जलवा, रफ्तार ऐसी की आज भी आती है याद

Pawan Mishra

खूबसूरत भी, रफ्तार भी

क्लासिक कारों को खूबसूरती के लिए ही जाना जाता है लेकिन आज हम 60 के दशक की तेज-तर्रार कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Credit: X

1969 शेल्बी कोबरा

यह एक क्लासिक अमेरिकन कार थी और मात्र 4.4 सेकंड्स में ही 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार प्राप्त कर लेती थी।

Credit: X

1969 कमेरो ZL1

यह कार 430 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकती थी और सिर्फ 5.2 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेती थी।

Credit: X

1969 प्लाईमाउथ रोड-रनर

इस कार का V8 इंजन 425 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता था और यह कार 5.3 सेकंड्स में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती थी।

Credit: X

1968 डॉज चार्जर

यह कार भी 425 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकती थी और 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ने में इसे 6.5 सेकंड का समय लगता था।

Credit: X

1970 ओल्ड्समोबाइल 442

इस कार में V8 इंजन मिलता था और यह कार मात्र 5.5 सेकंड्स में ही 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ लेती थी।

Credit: X

शेवरले Nova SS

इस कार में आपको V8 इंजन मिलता है और इस कार की टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रतिघंटा हुआ करती थी।

Credit: X

पॉन्टिएक फायरबर्ड ट्रांस एम

कार का V8 इंजन 335 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता था और 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ने में इसे 6.5 सेकंड का समय लगता था।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: करोड़ों की कारों से चलते हैं अंबानी, बाइक के नाम पर खर्चे बस 6 लाख