Jan 19, 2024

कभी देखा है कारों का खजाना, सुरंग खुली तो उड़ गए होश

Anshuman Sakalley

नेपल्स शहर

इटली के सबसे पुराने शहर नेपल्स में एक शख्स तब दंग रह गया जब उसे सैकड़ौं साल पुरानी सुरंग में खजाना मिला।

Credit: X

New Hero Mavrick 440

बॉर्बन सुरंग

सुरंग को बॉर्बन नाम दिया गया है, इसे 1800 के दशक में वहां के राजा फर्डिनेंड ने अपनी सुरक्षा के लिए बनवाया था।

Credit: X

Rolls Royce First EV

इनको मिला रास्ता

2007 में एक भूवैज्ञानिकों को इस रास्ते का पता चला, 70 के दशक में इस सुरंग को बंद कर दिया गया था।

Credit: X

कारों का जखीरा

160 साल पुरानी सुरंग में राजा-महाराजाओं के दौर की विंटेज कारों का जखीरा मिला है, ये किसी खजाने से कम नहीं।

Credit: X

स्कूटर और मोटरसाइकिल

कारों के अलावा यहां भारी संख्या में स्कूटर और मोटरसाइकिल भी मिली हैं, इनकी हालत अब जर्जर हो चुकी है।

Credit: X

दशकों पुरानी

धूल की चादर में लिपटी ये विंटेज गाड़ियां देखकर अंदाजा लागाया जा सकता है कि ये बहुत पुरानी और नायाब हैं।

Credit: X

पर्यटन के लिए

इटली ने इसे टूरिस्ट प्लेस बना दिया है, इन विंटेज गाड़ियों को देखने के लिए 1 हजार रुपये की टिकट लगती है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: रातों रात इंटरनेट पर आपको फेमस बना सकता है कार का ये शानदार फीचर