Jan 19, 2024
इटली के सबसे पुराने शहर नेपल्स में एक शख्स तब दंग रह गया जब उसे सैकड़ौं साल पुरानी सुरंग में खजाना मिला।
Credit: X
सुरंग को बॉर्बन नाम दिया गया है, इसे 1800 के दशक में वहां के राजा फर्डिनेंड ने अपनी सुरक्षा के लिए बनवाया था।
Credit: X
2007 में एक भूवैज्ञानिकों को इस रास्ते का पता चला, 70 के दशक में इस सुरंग को बंद कर दिया गया था।
Credit: X
160 साल पुरानी सुरंग में राजा-महाराजाओं के दौर की विंटेज कारों का जखीरा मिला है, ये किसी खजाने से कम नहीं।
Credit: X
कारों के अलावा यहां भारी संख्या में स्कूटर और मोटरसाइकिल भी मिली हैं, इनकी हालत अब जर्जर हो चुकी है।
Credit: X
धूल की चादर में लिपटी ये विंटेज गाड़ियां देखकर अंदाजा लागाया जा सकता है कि ये बहुत पुरानी और नायाब हैं।
Credit: X
इटली ने इसे टूरिस्ट प्लेस बना दिया है, इन विंटेज गाड़ियों को देखने के लिए 1 हजार रुपये की टिकट लगती है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More