Mar 4, 2024

दुनिया के सबसे अमीर शख्स को है इन गाड़ियों का शौक, सही मायनों में हैं कारों के कलेक्टर

Pawan Mishra

बर्नार्ड अरनॉल्ट

बर्नार्ड अरनॉल्ट लुई विटॉन के मालिक हैं और वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। आइये उनके कार कलेक्शन पर नजर डालते हैं।

Credit: X

​फरारी सेर्गियो पिनिनफरिना

फरारी सेर्गियो पिनिनफरिना की कीमत 29 करोड़ रुपए है और यह कार 597 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकती है।

Credit: X

​लायकन हाइपरस्पोर्ट

बर्नार्ड अरनॉल्ट के कार कलेक्शन में शामिल इस कार की कीमत 28 करोड़ रुपए है और यह 780 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करती है।

Credit: X

बुगाटी EB 110

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के कार कलेक्शन में 1992 की बुगाटी EB110 कार भी है जिसकी कीमत 24 करोड़ रुपए है।

Credit: X

​लैम्बोर्गिनी रेवेनटन

बर्नार्ड अरनॉल्ट के पास लैम्बोर्गिनी रेवेनटन भी है जिसकी कीमत 18 करोड़ है और यह 650 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करती है।

Credit: X

​कोएनिगसेग रेगेरा

बर्नार्ड अरनॉल्ट के पास कोएनिगसेग रेगेरा भी है और 15 करोड़ की कीमत वाली ये कार 1500 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करती है।

Credit: X

​मैकलेरेन P1

इस बेशकीमती कार कलेक्शन में मैकलेरेन P1 कार भी है जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपए है और यह 903 हॉर्सपावर जनरेट करती है।

Credit: X

मर्सिडीज SLR मैकलेरेन

दुनिया में इस कार के सिर्फ 75 ही मॉडल मौजूद हैं और यह कार 650 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करती है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: 15 लाख में लोगों की सबसे पसंदीदा हैं ये SUVs, धड़ल्ले से बिक रहीं