May 5, 2024

​अंबानी का तो बहुत देखा अब देखिए अडानी का कार कलेक्शन, एक से बढ़कर एक कारें

Pawan Mishra

अल्ट्रा लग्जरी गैराज

जहां मुकेश अंबानी के पास 168 कारों का जखीरा है, वहीं गौतम अडानी के गैराज में 10 अल्ट्रा-लग्जरी कारें मौजूद हैं।

Credit: Times-Now-Digital

एक से बढ़कर एक

गौतम अडानी के गैराज में पावरफुल SUV से लेकर, रिफाइंड सेडान और बेशुमार लग्जरी वाली कारें भी मौजूद हैं।

Credit: Times-Now-Digital

​टोयोटा वेलफायर

यह एक लग्जरी वैन है और गौतम अडानी के गैराज में शामिल इस अल्ट्रा-लग्जरी वैन की कीमत 1.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​ऑडी Q7

ऑडी की यह स्पेशियस और पावरफुल कार भी गौतम अडानी के गैराज का हिस्सा है। इस कार की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

BMW 7 सीरीज

लग्जरी लोडेड BMW की खूबसूरत सेडान 7 सीरीज कार भी अडानी के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत 1.8 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रेंज रोवर LWB

कहीं भी जाने का दम रखने वाली रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी LWB भी अडानी गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत 4 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

फरारी कैलिफोर्निया

फरारी की यह स्पोर्ट्सकार भी अडानी के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉय्स घोस्ट

लग्जरी का दोसरा नाम माना जाने वाली रोल्स रॉय्स घोस्ट भी अडानी गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपये है।​

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: मुकेश अंबानी की लग्जरी कारें बहुत देखीं, अब देखिये उनकी तेज तर्रार कारें