Jan 15, 2024
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी के कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस घोस्ट शामिल हुई है, इनका लग्जरी गैराज तगड़ा है।
Credit: X
बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी ने रोल्स रॉयस घोस्ट खरीदी है, दिखने में ये लग्जरी कार खूबसूरत है।
Credit: X
इस लग्जरी सेडान की कीमत भारतीय बाजार में करीब 12 करोड़ रुपये है। इस कार में 6.75 लीटर ट्विन टर्बो इंजन दिया गया है।
Credit: X
इमरान हाशमी के गैराज में मर्सिडीज मायबाक एस560 सेडान भी शामिल है, इसका केबिन बेहद आरामदायक है।
Credit: X
इमरान के पास लैंबॉर्गिनी हुराकन स्पोर्ट्स और लैंबॉर्गिनी गेलार्डो जैसी सुपराकर भी हैं। इन दोनों की कीमत करीब 6.5 करोड़ रुपये है।
Credit: X
इनके गैराज में लैंड रोवर रेंज रोवर वोग भी शामिल है जिसकी कीमत 2.41 करोड़ रूपए है। ये दमदार ऑफरोड एसयूवी है।
Credit: X
ऑडी ए8एल का केबिन लग्जरी है जिसकी कीमत 1.34 करोड़ रुपये है। इमरान की इस सेडान का एक्टीरियर धांसू है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More