Jan 15, 2024

सीरियल किसर ने खरीदी नई रोल्स रॉयस, आशिक बना देगी 12 करोड़ की घोस्ट

Anshuman Sakalley

इमरान हाशमी

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी के कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस घोस्ट शामिल हुई है, इनका लग्जरी गैराज तगड़ा है।

Credit: X

Ather 450S Price Cut

रोल्स रॉयस घोस्ट

बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी ने रोल्स रॉयस घोस्ट खरीदी है, दिखने में ये लग्जरी कार खूबसूरत है।

Credit: X

2024 Kia Sonet SUV

12 करोड़ कीमत

इस लग्जरी सेडान की कीमत भारतीय बाजार में करीब 12 करोड़ रुपये है। इस कार में 6.75 लीटर ट्विन टर्बो इंजन दिया गया है।

Credit: X

मर्सिडीज मायबाक एस560

इमरान हाशमी के गैराज में मर्सिडीज मायबाक एस560 सेडान भी शामिल है, इसका केबिन बेहद आरामदायक है।

Credit: X

लैंबॉर्गिनी हुराकन

इमरान के पास लैंबॉर्गिनी हुराकन स्पोर्ट्स और लैंबॉर्गिनी गेलार्डो जैसी सुपराकर भी हैं। इन दोनों की कीमत करीब 6.5 करोड़ रुपये है।

Credit: X

रेंज रोवर वोग

इनके गैराज में लैंड रोवर रेंज रोवर वोग भी शामिल है जिसकी कीमत 2.41 करोड़ रूपए है। ये दमदार ऑफरोड एसयूवी है।

Credit: X

ऑडी ए8एल

ऑडी ए8एल का केबिन लग्जरी है जिसकी कीमत 1.34 करोड़ रुपये है। इमरान की इस सेडान का एक्टीरियर धांसू है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: कार कलेक्शन में समर्थ से मीलों आगे हैं ईशा, इन गाड़ियों को बनाया सवारी