Dec 28, 2022

चलता-फिरता सिनेमा हॉल है ये इलेक्ट्रिक कार, दिखने में कातिल

Anshuman Sakalley

दिखने में बहुत खूबसूरत है कार

ये इलेक्ट्रिक एसयूवी जितनी आकर्षक अंदर से है, उतनी ही खूबसूरत बाहर से भी है. इसे देखते ही आपका दिल जीतने में ये ई-एसयूवी कामयाब होती है.

Credit: Aehra-Com

बटरफ्लाय विंग पैटर्न के दरवाजे

कंपनी ने कार को बटरफ्लाय विंग पैटर्न वाले डोर्स दिए हैं और जब इसके दरवाजे खुलते हैं तो लुक में चार चांद लग जाते हैं.

Credit: Aehra-Com

चारों डोर्स खुलने पर कमाल लुक

अमूमन बटरफ्लाय विंग पैटर्न वाले डोर्स 2-सीटर कारों में मिले हैं, कहने का मतलब इनमें दो दरवाजे होते हैं. लेकिन इस कार में 4 दरवाजे हैं.

Credit: Aehra-Com

केबिन के तो क्या ही कहने

अगर ग्राहक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ ऑन डिमांड होम थिएटर लेते हैं तो बहुत बड़े साइज का स्क्रीन कार की विंडस्क्रीन के सामने मिलता है.

Credit: Aehra-Com

स्टैंडर्ड मॉडल में स्क्रीन नदारद

ग्राहकों द्वारा स्क्रीन की डिमांड नहीं की गई है तो इसके स्टैंडर्ड मॉडल पर सामान्य डैशबोर्ड मिलता है. यहां आपको एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा.

Credit: Aehra-Com

हर एंगल से शानदार है लुक

इस इलेक्ट्रिक कार को आप किसी भी एंगल से देख लें, सभी जगह इसे बड़ी खूबसूरती के साथ तैयार किया गया है. लुक के मामले में ये नेक्स्ट लेवल है.

Credit: Aehra-Com

ड्राइवर सीट से कॉकपिट जैसा नजारा

आप जब इस ई-एसयूवी की ड्राइवर सीट पर जाकर बैठते हैं तो इसका नजारा किसी हवाई जहाज के कॉकपिट जैसा होता है. ये वाकई बहुत आकर्षक है.

Credit: Aehra-Com

रियर प्रोफाइल अलग किस्म का

इस इलेक्ट्रिक कार का पिछली हिस्सा भी बहुत खूबसूरती से तैयार किया गया है और ये एलईडी लाइट्स से भरा हुआ है. रात में ये जगमग हो जाता है.

Credit: Aehra-Com

2025 से शुरू होगी डिलीवरी

एहरा की ये इलेक्ट्रिक एसयूवी फिलहाल कॉन्सेप्ट मॉडल के रूप में पेश की गई है और जल्द इसका प्रोडक्शन शुरू होगा. 2025 से ये ग्राहकों को मिलने लगेगी.

Credit: Aehra-Com

Thanks For Reading!

Next: Kia भारत ला रही EV9 SUV.. दिखने में जहर, फीचर्स में कहर