Nov 14, 2022

3 पहियों वाली ये बाइक दिखती है अतरंगी, स्टाइल भी धांसू

Anshuman Sakalley

अगले हिस्से में दो पहिये

इस अनोखी मोटरसाइकिल के अगले हिस्से में दो पहिये लगाए गए हैं जिससे इसकी सड़क पर पकड़ बहुत जोरदार होती है. लुक भी इससे काफी बेहतर बनता है.

Credit: Yamaha-Motor

दमदार है बाइक का चेहरा

नई यामाहा निकेन जीटी के चेहरे में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं जिससे ये और भी आकर्षक हो गया है. इस बाइक का अगला हिस्सा बहुत दमदार है.

Credit: Yamaha-Motor

मिलेगा दमदार इंजन

नई यामाहा निकेन जीटी के साथ यूरो5 मानकों वाला 890 सीसी का इन-लाइन तीन-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो पहले से ज्यादा दमदार इंजन है.

Credit: Yamaha-Motor

मोड़ पर बहुत कारगर

दो पहियों के साथ ये नई मोटरसाइकिल मोड़ पर बहुत कारगर साबित होती है. बाइक मोड़ते समय इसके दो पहिये मजबूत पकड़ देते हैं और इसे फिसलने से बचाते हैं.

Credit: Yamaha-Motor

बेहतरीन है सस्पेंशन सेटअप

यामाहा निकेट जीटी टूरर बाइक के साथ दो पहियों के अलावा इनकी बेहतर फंक्शनिंग के लिए हाई क्वालिटी सस्पेंशन दिए गए हैं. ये बाइक का बहुत अहम हिस्सा हैं.

Credit: Yamaha-Motor

इसे चलाना काफी आसान

निकेन जीटी के नए मॉडल को चलाना काफी आसान है और दो फ्रंट टायर्स के चलते इसे तीखे मोड़ पर भी तेजी से निकाला जा सकता है.

Credit: Yamaha-Motor

ब्रेकिंग में फर्स्ट क्लास

नई मोटरसाइकिल के अगले दोनों पहियों के साथ पिछले पहिये में डिस्क ब्रेक्स लगाए गए हैं जिनकी मदद से इसे तेजी से रोका जा सकता है.

Credit: Yamaha-Motor

चौड़ा वायजर होगा अडजस्ट

यामाहा ने अपडेटेड निकेन जीटी के अगले हिस्से में बड़े साइज का वायजर दिया है जिसे 70 मिमी तक अप-डाउन अडजस्ट किया जा सकता है.

Credit: Yamaha-Motor

Thanks For Reading!

Next: पुरानी कार को देना है झकास लुक? लगवाएं ये एक्सेसरीज