May 2, 2023
Ducati India ने देश में दमदार Monster SP लॉन्च कर दी है जिसकी बुकिंग लेना कंपनी ने शुरू कर दिया है।
Credit: Ducati
नई मॉन्स्टर एसपी की एक्सशोरूम कीमत 15.95 लाख रुपये है और इसमें दिलचस्पी रखने वालों को हाथों-हाथ डिलीवरी मिलेगी।
Credit: Ducati
भारत में इस कीमत पर लॉन्च हुई नई बाइक का मुकाबला भी दमदार है, इसकी टक्कर कावासाकी Z900, ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर और BMW F900R से होगा।
Credit: Ducati
डुकाटी ने नई मॉन्स्टर एसपी के साथ टेस्टास्ट्रेटा इंजन दिया है जो 111 एचपी ताकत और 93 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Credit: Ducati
डुकाटी की नई मॉन्स्टर दिखने में बहुत खूबसूरत है और किसी भी एंगल से आप इसे देख लें, ये निराश नहीं करती।
Credit: Ducati
डुकाटी ने इस नई बाइक के साथ 4.3-इंच टलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कॉर्नरिंग एबीएस के साथ थ्री लेवल जैसे फीचर्स दिए हैं।
Credit: Ducati
नई मॉन्स्टर एचपी का अगला हिस्सा जितना आकर्षक है, पिछला हिस्सा भी दिखने में उतना ही जोरदार है।
Credit: Ducati
डुकाटी की बाइक्स रफ्तार के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं और पलक झपकते ही ये तूफानी स्पीड पकड़ लेती हैं।
Credit: Ducati
इस तरह की बहुत महंगी स्पोर्ट्स बाइक लेकर तब आप सड़क पर निकलते हैं तो आस-पास चलने वाली जनता पलटकर देखती है।
Credit: Ducati
Thanks For Reading!
Find out More