May 2, 2023

शायद ही कभी देखा होगा इतना खूबसूरत ‘मॉन्स्टर’, सिर्फ कीमत डरा देगी

Anshuman Sakalley

भारत में लॉन्च हुई मॉन्स्टर एसपी

Ducati India ने देश में दमदार Monster SP लॉन्च कर दी है जिसकी बुकिंग लेना कंपनी ने शुरू कर दिया है।

Credit: Ducati

हाथों-हाथ मिलेगी डिलीवरी

नई मॉन्स्टर एसपी की एक्सशोरूम कीमत 15.95 लाख रुपये है और इसमें दिलचस्पी रखने वालों को हाथों-हाथ डिलीवरी मिलेगी।

Credit: Ducati

इतनी महंगी, फिर भी मुकाबला तगड़ा

भारत में इस कीमत पर लॉन्च हुई नई बाइक का मुकाबला भी दमदार है, इसकी टक्कर कावासाकी Z900, ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर और BMW F900R से होगा।

Credit: Ducati

तगड़ा है नई बाइक का इंजन

डुकाटी ने नई मॉन्स्टर एसपी के साथ टेस्टास्ट्रेटा इंजन दिया है जो 111 एचपी ताकत और 93 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Ducati

दिखने में बेहद खूबसूरत है बाइक

डुकाटी की नई मॉन्स्टर दिखने में बहुत खूबसूरत है और किसी भी एंगल से आप इसे देख लें, ये निराश नहीं करती।

Credit: Ducati

जोरदार फीचर्स से लैस नई मॉन्स्टर

डुकाटी ने इस नई बाइक के साथ 4.3-इंच टलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कॉर्नरिंग एबीएस के साथ थ्री लेवल जैसे फीचर्स दिए हैं।

Credit: Ducati

पिछला हिस्सा भी जोरदार

नई मॉन्स्टर एचपी का अगला हिस्सा जितना आकर्षक है, पिछला हिस्सा भी दिखने में उतना ही जोरदार है।

Credit: Ducati

पलक झपकते ही तूफानी रफ्तार

डुकाटी की बाइक्स रफ्तार के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं और पलक झपकते ही ये तूफानी स्पीड पकड़ लेती हैं।

Credit: Ducati

रोड पर पलटकर देखते हैं लोग

इस तरह की बहुत महंगी स्पोर्ट्स बाइक लेकर तब आप सड़क पर निकलते हैं तो आस-पास चलने वाली जनता पलटकर देखती है।

Credit: Ducati

Thanks For Reading!

Next: सोनू सूद की लग्जरी गाड़ियां देख रह जाएंगे हक्के-बक्के, गजब का है कलेक्शन